जापान के एक्सप्रेसवे पर भीषण चेन एक्सीडेंट, 50 से ज्यादा वाहन आपस में भिड़े, आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत

0
0
जापान के एक्सप्रेसवे पर भीषण चेन एक्सीडेंट, 50 से ज्यादा वाहन आपस में भिड़े, आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत
जापान के एक्सप्रेसवे पर भीषण चेन एक्सीडेंट, 50 से ज्यादा वाहन आपस में भिड़े, आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत

जापान में नए साल की छुट्टियों से ठीक पहले एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया। शुक्रवार रात बर्फ से ढके एक्सप्रेसवे पर अचानक हुए भीषण चेन एक्सीडेंट में 50 से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसा इतना भयावह था कि कई गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें एक 77 वर्षीय महिला की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना गुनमा प्रांत के मिनाकामी शहर के पास एक्सप्रेसवे पर हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि सबसे पहले दो भारी ट्रकों की टक्कर हुई, जिससे सड़क पर यातायात ठप हो गया। पीछे से आ रहे वाहन बर्फीली सड़क पर समय रहते ब्रेक नहीं लगा सके और फिसलते हुए एक-दूसरे से टकराते चले गए। कुछ ही मिनटों में यह हादसा बड़े पैमाने पर चेन एक्सीडेंट में तब्दील हो गया। प्रांतीय हाईवे पुलिस ने पुष्टि की है कि इस दुर्घटना में 50 से ज्यादा वाहन शामिल रहे।

आग लगने से हालात और बिगड़े, कई वाहन जलकर राख

हादसे के बाद स्थिति तब और गंभीर हो गई जब कुछ वाहनों में आग भड़क उठी। आग तेजी से फैलती चली गई और एक दर्जन से अधिक गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। दमकल विभाग को आग बुझाने में करीब सात घंटे का समय लगा। कई वाहन पूरी तरह जल गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि आग की वजह से किसी अन्य की जान नहीं गई।

77 वर्षीय महिला की मौत, 26 लोग घायल

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में टोक्यो निवासी 77 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 26 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गंभीर रूप से घायल मरीजों की लगातार निगरानी की जा रही है।

एक्सप्रेसवे दोनों दिशाओं से किया गया बंद

सरकारी प्रसारक NHK के अनुसार, हादसे के बाद निगाता प्रांत के युज़ावा इंटरचेंज और गुनमा प्रांत के त्सुकियोनो इंटरचेंज के बीच एक्सप्रेसवे को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया। सड़क पर फैले मलबे, जले हुए वाहनों को हटाने और जांच पूरी होने तक यातायात बहाल नहीं किया जा सका। अधिकारियों ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि मार्ग कब दोबारा खोला जाएगा।

चश्मदीद ड्राइवर ने बताया— जान बचाना बेहद मुश्किल था

हादसे में फंसे एक 60 वर्षीय ट्रक चालक ने जापानी अखबार द मैनिची को बताया कि सामने चल रही कार को बचाने के प्रयास में उसे अचानक स्टेयरिंग मोड़नी पड़ी, जिससे उसका ट्रक डिवाइडर से जा टकराया। उसने कहा कि इसके बाद पीछे से लगातार टक्करों की तेज आवाजें आने लगीं और बर्फ के कारण वाहनों पर नियंत्रण लगभग खत्म हो गया था। उस वक्त उसे अपनी जान जाने का डर सताने लगा।