अमेरिका की चेतावनी पर बोला इजरायल, “गाजा पर कब्जे का नहीं कोई इरादा”

Israel Hamas Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा पट्टी पर इजरायल के कब्जे के खिलाफ चेतावनी दी थी। अब इसपर इजरायल की प्रतिक्रिया भी आ गई है...

0
88
Israel Hamas Conflict
Israel Hamas Conflict

Israel Hamas Conflict: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग लगातार खतरनाक मोड़ पर आती जा रही है। दुनिया के कई बड़े देश अपने-अपने तरीके से इस युद्ध को विनाशकारी शक्ल लेने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। एक ओर अमेरिका जहां इस्लामिक देशों के संपर्क में है, वहीं दूसरी ओर रूस और चीन भी बीच का रास्ता निकालने की जद्दोजहद में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से गाजा पट्टी पर लंबे समय तक इजरायल के कब्जे के खिलाफ चेतावनी दी गई थी। उन्होंने कहा था कि उनका मानना ​​है कि इजरायल को लंबे समय तक क्षेत्र को नियंत्रित नहीं करना चाहिए, इसके बजाय क्षेत्र को “फिलिस्तीनी प्राधिकरण” द्वारा शासित किया जाना चाहिए। अब अमेरिका के इसी रुख पर इजरायल की प्रतिक्रिया भी आ गई है, जिसमें उसकी ओर से कब्जे के इरादे वाली बात पर इनकार कर दिया गया है।

FotoJet 2023 10 16T105817.854
Israel Hamas Conflict

Israel Hamas Conflict: “गाजा पर कब्जे का कोई इरादा नहीं”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की चेतावनी के बाद अमेरिका में तैनात इजरायली राजदूत माइकल हेर्जोग ने साफ किया कि इजरायल की गाजा पट्टी पर कब्जे की कोई मंशा नहीं है। हेर्जोग ने कहा, ‘हमारी गाजा पर कब्ज़ा करने या दोबारा कब्ज़ा करने की कोई इच्छा नहीं है। हम 20 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों पर शासन करने की कोई इच्छा नहीं रखते है।’

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here