Indonesia: जकार्ता की मस्जिद में जोरदार धमाका, 50 से अधिक घायल; जांच में जुटी पुलिस और नेवी

0
0

Indonesia: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ। यह हादसा केलापा गेडिंग इलाके में स्थित स्टेट सीनियर हाई स्कूल 72 (SMA नेगेरी 72) की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार दोपहर (7 नवंबर) को हुए धमाके में खबर आ रही है कि 50 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 15 छात्र और 5 शिक्षक भी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जहां धमाका हुआ वह स्कूल नेवी कंपाउंड के भीतर स्थित है, जिसके चलते धमाके के तुरंत बाद नेवी के जवान और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।

तेज धमाके से मस्जिद में अफरातफरी

घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया, “मस्जिद के मुख्य हॉल के पीछे की तरफ से जोरदार आवाज आई और अचानक धुआं फैल गया। नमाज पढ़ रहे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।

इंडिया टीवी की एक खबर के मुताबिक, गणित के शिक्षक बुदि लकसोनो ने कहा, “खुत्बा शुरू ही हुआ था कि अचानक बहुत तेज धमाका हुआ। कमरे में धुआं भर गया। बच्चे रोते और चीखते हुए बाहर भागे, कई गिर पड़े।”

सभी घायलों को केलापा गेडिंग क्लिनिक में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

नेवी और बॉम्ब स्क्वायड ने संभाला मोर्चा

धमाके के बाद नेवी के जवानों और जकार्ता पुलिस ने इलाके को घेर लिया। बॉम्ब स्क्वॉड की टीम ने मस्जिद और आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में धमाके की वजह साफ नहीं हुई है, संभावना जताई जा रही है कि यह ये धमाके बिजली के शॉर्ट सर्किट या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की खराबी के कारण हुआ हो।

हालांकि, जांच के दौरान कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं, जिनमें –

  • होम मेड बम जैसे पार्ट्स,
  • रिमोट कंट्रोल,
  • एयरसॉफ्ट गन,
  • और रिवॉल्वर जैसी वस्तुएं शामिल हैं।

फॉरेंसिक जांच जारी

पुलिस ने कहा कि घटना की फॉरेंसिक जांच जारी है और बॉम्ब डिस्पोजल एक्सपर्ट्स सभी बरामद वस्तुओं की जांच कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अभी तक किसी आतंकी हमले या साजिश की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और इलाके में सख्त सुरक्षा पहरा लगा दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि जैसे ही जांच पूरी होगी, इस घटना पर विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।