IND vs WI 2nd Test Day 4: फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज की वापसी, चाय तक 361/9, भारत पर 91 रनों की बढ़त

0
0

IND vs WI 2nd Test Day 4: राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन के बावजूद संघर्ष करते हुए वापसी के संकेत दिए हैं। सोमवार को चाय के विश्राम (Tea Break) तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 361 रन बना लिए हैं और भारत पर 91 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

चाय के समय जस्टिन ग्रीव्स 35 रन और जेडन सील्स 18 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। ग्रीव्स अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं और भारत की कोशिश रहेगी कि जल्दी से आखिरी विकेट लेकर वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटा जाए।

भारत ने इससे पहले अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित की थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 248 रन ही बना पाई और फॉलोऑन झेलना पड़ा। लेकिन दूसरी पारी में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने कहीं बेहतर प्रदर्शन दिखाया।

वेस्टइंडीज की इस पारी ने भारत के लिए चुनौती जरूर खड़ी कर दी है, खासकर तब जब अंतिम दिन की पिच पर स्पिन और उछाल दोनों का असर देखने को मिल सकता है।