Global Business Conclave 2021: कोरोना संक्रमण के चलते होटल टूरिज्म और हवाई व्यापार को सबसे अधिक नुकसान हुआ, मगर अब तेजी से स्थितियां सुधर रही हैं। देश-विदेश में बड़े आयोजन हो रहे हैं और जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौट रही है। इसी कड़ी में 22 अक्टूबर को दुबई में इंडिया-यूएई बिजनेस कॉन्क्लेव-2021 का आयोजन किया गया। जिसमें भारत और दुबई के कई कारोबारी, राजनेता, मीडिया से जुड़े लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. प्रदीप राय को सम्मानित किया गया।
भारत और दुबई के बीच कारोबार को बढ़ावा
दुबई के होटल ओबेरॉय में यह बिजनेस कॉन्क्लेव आयोजित की गई थी, जिसमें ग्लोबल अवॉर्ड भी दिए गए। इस आयोजन का मकसद फार्मास्युटिकल्स, ड्रायफ्रुट्स, गारमेंट्स से लेकर दूसरे क्षेत्रों में भारत और दुबई के बीच कारोबार को बढ़ावा देना था। साथ ही यूएई में सालों से बसे इंदौरी अब अपना कारोबार इंदौर में भी शुरू करना चाहते हैं इस उद्देश्य से भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला, जाने माने चार्टर्ड एकाउंटेंट साहित्य के चतुर्वेदी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह, रडांकस लिमिटेड, ब्रिटेन की सीआई डॉक्टर रेणू राज, यूएई के बीयू अब्दुल्ला ग्रुप के चेयरमैन डॉ. बीयू अब्दुल्ला सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया।
डॉ. प्रदीप राय, लिटवानिया के राष्ट्रीय दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए

इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया बार काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट सीनियर एडवोकेट प्रदीप राय, लिटवानिया (Litvania) के राष्ट्रीय दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मिनिस्टर ऑफ इक्वॉलिटी मिस्टर शेख अल Nyhan ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया।

डॉ. राय ने संजय दत्त के पारिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया

दुबई में डॉ राय ने सुपर स्टार संजय दत्त के पारिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। डॉ प्रदीप राय को दुबई में चल रहे एक्सपो 2020 में रॉयल पास दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Global Business Conclave 2021 का दुबई में आयोजन
Global Business Conclave 2021 VIDEO