इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बार-बार समन जारी होने के बावजूद पेश नहीं होने पर उन्हें घोषित अपराधी करार दिया। नवाज को भ्रष्टाचार के दो मामलों में कई बार समन भेजे जा चुके हैं।
जस्टिस आमेर फारूक और जस्टिस मोहसिन अख्तर कयानी की दो सदस्यी पीठ अल अजीजिया और एवनफील्ड मामले में सजा के खिलाफ शरीफ की अपील पर सुनवाई कर रही थी।
पीठ को विदेश व गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि शरीफ के लंदन और लाहौर स्थित आवास पर हर बार कोर्ट के समन की सूचना दी गई मगर वे हाजिर नहीं हुए। 70 वर्षीय शरीफ पिछले साल नवंबर के बाद से लंदन में हैं। लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें दिल और रोग प्रतिरोधी तंत्र से जुड़ी बीमारियाें का इलाज कराने की खातिर चार हफ्ते के लिए लंदन जाने की अनुमति दी थी।