अमेरिका की खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूबरों ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने 11 सितंबर 2001 को पेंटागन पर हुए हमले के बाद की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। पेंटागन अमेरिकी रक्षा विभाग का हेडक्वाहर्टर है। ये तस्वीर पहली बार हमले के दस साल बाद 2011 में जारी की गई थीं, लेकिन किसी तकनीकी खराबी के कारण वेबसाइट से हट गईं थीं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि किस तरह से अलग-अलग अमेरिकी एजेंसियों ने इस हमले के बाद बचाव कार्य को अंजाम दिया था।FBI released some unseen photographs of the Pentagon attack

  • इन तस्वीरों के माध्यम उस घटना में हुई तबाही को महसूस किया जा सकता है।
  • पेंटागन पर हुए हमले के तुरंत बाद पहुंची टीम की प्रतिक्रियाएं इन तस्वीरों में कैद की गई हैं।
  • एजेंसी द्वारा जारी की गई 27 तस्वीरों में ढह चुकी दीवारें, आग की लपटें और अमेरिकी रक्षा विभाग की इमारत के अंदर के धवस्त मंजर देखे जा सकते हैं।
  • 11 सितंबर को अलकायदा के एक ग्रूप ने सुबह के समय वर्जीनिया से लॉस एंजेल्स जा रहे अमेरिकी उड़ान संख्या 77 के विमान को पेंटागन की इमारत से टकरा दिया था।
  • अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक विमान पेंटागन के पहले और दूसरी मंजिल के बीच गिरा, जिसमें 184 लोग मारे गए थे।
  • अल कायदा के आतंकियों ने एक ही दिन में अमेरिका से चार विमान हाईजैक किए थे।
  • इन जेट्स को आतंकियों ने अपने हथियार के तौर पर प्रयोग किया था।
  • हाईजैकर्स ने एक विमान को पेंटागन की इमारत से टकरा दिया था वहीं दूसरे विमान को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत से टकरा दिया और तीसरा विमान एक खाली जगह पर क्रैश हो गया था।
  • ऐसा माना जाता है कि अमेरिका के इतिहास में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था और इसमें तकरीबन 3000 लोग मरे थे।
  • इस घटना के बाद अमेरिका का आतंकवाद के प्रति नजरिया ही पूरी तरह से बदल गया।
  • अमेरिका ने अलकायादा चीफ ओसामा बिन लादेन को साल 2011 में पाकिस्तान में मारा गिराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here