England: इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक में एक मंदिर के बाहर लगभग 200 लोगों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया। इनमें से अधिकतर प्रदर्शनकारी मुस्लिम समुदाय से थे। जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार को घटित हुई जब भारी संख्या में ये प्रदर्शनकारी मंदिर के बाहर पहुंचे और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाने लगे। इस प्रदर्शन को पहले से सुनियोजित बताया जा रहा है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों की भारी भीड़ स्पॉन लेन स्थित दुर्गा भवन हिंदू मंदिर की ओर मार्च करते हुए जा रही है। इनमें कई प्रदर्शनकारी अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा रहे हैं। हालात को बेकाबू होता देख मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने हालात को काबू करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान प्रदर्शकारी और उग्र हो गए।
England: मंदिर के बाहर कैसे पहुंची भीड़?
इंग्लैंड की मीडिया के मुताबिक, अपना मुस्लिम्स नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने मंगलवार को दुर्गा भवन मंदिर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसके बाद मंगलवार को भारी भीड़ मंदिर के बाहर जुटने लगी और नारेबाजी करने लगी।
इस मामले पर हिंदू मंदिर के पुजारी ने बताया कि हमारे मंदिर में सभी समुदाय के लोग आते हैं। यहां हालात बिगाड़ने की साजिश की गयी , लेकिन हमारी ओर से कोई समस्या नहीं है।

England: पुलिस ने क्या कहा?
बता दें कि स्मेथविक में हिंदू मंदिर के बाहर उपद्रव की खबर मिलते ही इंग्लैंड पुलिस फौरन वहां पहुंची। पुलिस ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि वेस्ट ब्रोमविच में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्पॉन लेन में मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। हालांकि, ये आयोजन हुआ नहीं इसे रद्द कर दिया गया था। इस कार्यक्रम में आने वाले जिस शख्स के खिलाफ ये प्रदर्शन हो रहा था वो यूके में रहता ही नहीं है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि शांतिपूर्ण विरोध और विरोध के अधिकार को कायम रखना हमारा काम है, लेकिन इससे जनता को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसका भी ध्यान रखना है।

England: इंग्लैंड के लेस्टर में हुई थी तोड़फोड़
बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब पिछले महीने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद दोनों समुदायों में लेस्टर शहर में हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गयी थी। प्रदर्शनकारियों ने मंदिर की दीवार पर चढ़कर भगवा झंडे को भी उतारकर फेंक दिया था।
पुलिस ने इस घटना को गंभीर अव्यवस्था का मामला करार दिया था। इसके बाद लंदन में इंडियन हाई कमीशन को बाकायदा बयान जारी कर इस घटना की कड़ी निंदा करनी पड़ी थी। कमीशन ने ब्रिटेन में हिंदू समुदाय के खिलाफ इस हिंसा की निंदा की थी और प्रभावितों को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही थी। इस मामले में अब तक 47 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें:
- Iran News: हिजाब नहीं पहनने पर पुलिस द्वारा 22 वर्षीय महिला की बेरहमी से पिटाई! कोमा में जाने के 2 दिन बाद मौत
- Women in Iran: ईरान की मुस्लिम महिलाएं अपने बाल काटकर क्यों जता रही हैं विरोध? जानें पूरा मामला…