व्हाइट हाउस में अब डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटा बैरन भी रहेंगे। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनके पुत्र बैरन आखिरकार 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में रहने के लिए अब पहुंच गए हैं । अमेरिका की प्रथम महिला की सहयोगी ने एएफपी को बताया कि स्लोवानिया में जन्मी पूर्व मॉडल और उनके एवं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्यारह वर्षीय पुत्र बैरन कल रात यहां रहने के लिए पहुंच गए। इससे पहले वह न्यूयार्क में रहते थे, ताकि बैरन अपने विद्यालय का साल पूरा कर सके। अब आगामी सत्र 2017-18 में वह वाशिंगटन के बाहर एंड्रूज एपिस्कोपल स्कूल में दाखिला ले सकते हैं।

मेलानिया ट्रंप की संचार निदेशक स्टेफनी ग्रिशम ने रविवार रात ट्वीट कर कहा, “यह आधिकारिक है, मेलानिया और बैरन डीसी आ गए हैं।”  अमेरिकी मीडिया के अनुसार राजधानी पहुंचने से पहले मलेनिया और बैरन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एयर फोर्स वन के संयुक्त बेस एंड्रूज पर उतरे। उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी हुई  थी, जिस पर एक्सपर्टे लिखा था।

हालांकि ट्रंप अपने गोल्फ कोर्स में यहां अपना सप्ताहांत बिताने के लिये आये थे। वैसे मेलानिया अमेरिका के आधुनिक इतिहास की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने चुनाव जीतने के बाद यहां पहुंचने में इतनी देरी की है। व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद मेलानिया ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक खिड़की से दक्षिणी लॉन और वाशिंगटन स्मारक को देख रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here