पाकिस्तान से एक ऐसी खबर आई है जिसका होना लगभग तय था। चीन ने अपने तथाकथित जहान रहने तक जान देने वाले दोस्त पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है। करोड़ों डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तहत बन रहे कम से तीन बड़े रोड प्रॉजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप के कारण चीन ने इन परियोजनाओं के लिए फंड रोकने का फैसला किया है। मंगलवार को जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के इस कदम से पाकिस्तान के अधिकारी भौचक्के हैं। चीन की इस मार से वे कुछ भी बोलने के लायक नहीं है।
पाकिस्तान के ही प्रमुख समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार चीन सरकार के इस फैसले के कारण पाकिस्तान नैशनल हाइवे अथॉरिटी (NHA) के अरबों डॉलर की सड़क परियोजनाओं को झटका लगेगा। इसके कारण कम से कम तीन परियोजनाओं में देरी की आशंका पैदा हो गई है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार पेइचिंग द्वारा नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद अब फंड जारी किया जाएगा। CPEC चीन के प्रतिष्ठित ‘वन बेल्ट वन रोड‘ परियोजना का हिस्सा है। यह परियोजना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के हिस्से से भी गुजरेगी। इस परियोजना के जरिए चीन का शिनजियांग इलाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से जुड़ेगा।
चीन द्वारा फंड रोके जाने के कारण जिन रोड परियोजनाओं पर असर पड़ेगा उनमे 210 किलोमीटर लंबा डेरा इस्माइल खान-झोब रोड 81 अरब की लागत से बन रहा है। इसके अलावा 110 किलोमीटर लंबा खुजदार-बसिमा रोड करीब 20 अरब की लागत से बन रहा है। तीसरी परियोजना जो फंड रोके जाने से प्रभावित हो सकती है वह है रायकोट से थाकोट के बीच काराकोरम हाइवे। 136 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर करीब 8.5 अरब रुपये खर्च होने का अनुमान है। पिछले साल छठवीं ज्वाइंट कोऑपरेशन कमिटी की मीटिंग में तीनों रोड प्रोजेक्ट्स के लिए फंड्स को मंजूरी मिली थी। बताया गया है कि 20 नवंबर को ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप की मीटिंग के दौरान तीनों प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग की उम्मीद थी लेकिन पाकिस्तान को यह जानकारी दी गई कि बीजिंग की ओर से नई गाइडलाइन जारी की जाएगी जिसके तहत फंड जारी करने के नए तौर-तरीकों की डिटेल जानकारी दी जाएगी।
अब चीन के इस कदम से पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई है कि जैसे जबरा मारे और रोने भी ना दे। चीन के दम पर अमेरिका के उपर भौंकने वाला पाकिस्तान ऐसे में चीन के लिए मुंह से कुछ बोल भी नहीं पा रहा । बहरहाल भारत की ओर चीन को दी गई हिदायत अब सच हो गई है कि पाकिस्तान भरोसे के काबिल नहीं।