चीन की अर्थव्यवस्था ने दिखाई दमदार बढ़त: पहली तिमाही में 5.4% GDP ग्रोथ, लेकिन आगे चुनौतियां बरकरार

0
7
चीन की अर्थव्यवस्था ने दिखाई दमदार बढ़त
चीन की अर्थव्यवस्था ने दिखाई दमदार बढ़त

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध ने वैश्विक बाजारों को प्रभावित कर रखा है। जहां एक ओर अमेरिका ने चीनी सामानों पर भारी टैरिफ लगा दिया है, वहीं चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है। इन सबके बीच चीन की अर्थव्यवस्था से जुड़ी जो ताजा खबर सामने आई है, वह हैरान कर देने वाली है। वर्ष 2025 की पहली तिमाही में चीन की GDP ग्रोथ उम्मीद से कहीं बेहतर रही है।

चीन की GDP ग्रोथ ने किया चौंकाया

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (NBS) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से मार्च 2025 के बीच चीन की जीडीपी ग्रोथ 5.4% रही। यह आंकड़ा विश्लेषकों के पूर्वानुमान से अधिक है। ब्लूमबर्ग द्वारा किए गए एक सर्वे में अर्थशास्त्रियों ने इस अवधि के लिए 5.2% की ग्रोथ का अनुमान जताया था, लेकिन चीन ने इससे ज्यादा प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया।

व्यापार युद्ध का छाया संकट

हालांकि, यह ग्रोथ आंकड़ा अप्रैल से पहले की आर्थिक स्थिति को दर्शाता है। अमेरिका द्वारा 145% टैरिफ लगाए जाने और उसके जवाब में चीन द्वारा 125% आयात शुल्क बढ़ाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि व्यापार युद्ध का सीधा असर चीन के एक्सपोर्ट पर पड़ेगा और इससे आने वाली तिमाहियों में GDP ग्रोथ पर दबाव बन सकता है।

प्रोडक्शन में आई तेजी का कारण

मार्च में चीन में औद्योगिक उत्पादन में जबरदस्त उछाल देखा गया। NBS के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 7.7% तक बढ़ गया, जो कि जून 2021 के बाद सबसे तेज उछाल है। इसका एक प्रमुख कारण था—टैरिफ लागू होने से पहले विदेशी ऑर्डर्स को पूरा करने की होड़। कंपनियों ने समय रहते अपने प्रोडक्ट्स शिप कर दिए, जिससे मार्च में प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट दोनों ने तेजी पकड़ी।

अर्थशास्त्रियों की चेतावनी

सोसाइटी जनरल सहित कई अर्थशास्त्री इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यह ग्रोथ तात्कालिक है और इसका असर अगले क्वार्टर में नजर आ सकता है। अप्रैल और मई में एक्सपोर्ट घट सकते हैं, क्योंकि टैरिफ के कारण कई विदेशी कंपनियों ने अपने ऑर्डर रोक दिए हैं। इसका सीधा असर चीन की मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार पर पड़ सकता है।

आने वाले समय में क्या?

जीडीपी ग्रोथ के मौजूदा आंकड़े उत्साहजनक जरूर हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था के सामने चुनौतियां कम नहीं हैं। व्यापार युद्ध से उत्पन्न अस्थिरता, घटता विदेशी विश्वास और घरेलू बाजार की सीमाएं, चीन की भविष्य की ग्रोथ को प्रभावित कर सकते हैं।

वर्तमान में चीन की अर्थव्यवस्था मजबूती के संकेत दे रही है, लेकिन यह स्पष्ट है कि आने वाले महीनों में अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक बाजार की अनिश्चितता, इस ग्रोथ को चुनौती देने वाली है। अब देखना यह होगा कि चीन किस तरह इन दबावों से निपटकर अपनी अर्थव्यवस्था की रफ्तार बनाए रखता है।