Chile Fire: चिली के जंगलों में लगी भीषण आग से 13 लोगों की मौत हो गई है। आग की वजह से लगभग 14,000 हेक्टेयर क्षेत्र जलकर खाक हो गया है। कृषि मंत्रालय ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान के लिए भेजा गया एक हेलीकॉप्टर ला अराउकैनिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट और पायलट और मैकेनिक की मौत हो गई। इस तबाही वाले आग से कई लोगों के घर भी जलकर खाक हो गए हैं।
Chile Fire: राहत बचाव कार्य में जुटी है टीम
मामले की जानकारी देते हुए देश की गृहमंत्री कैरोलिना टोहा ने बताया कि देशभर में आग लगने की इस तरह की 39 घटनाएं हुई हैं, जिनमें हजारों घर खाक गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिती बनी रही तो आने वाले दिनों में स्थितियां और भी जोखिमभरी हो सकती हैं। ब्राजील और अर्जेंटीना की मदद से 63 विमानों का बेड़ा आग बुझाने में लगा है।
इससे पहले भी लग चुकी है आग
बता दें कि इससे पहले भी चिली आग की चपेट में आ चुका है। साल 2019 में चिली के तटीय शहर वैलपराइसो के जंगलों भीषण आग लगी थी। आग की चपेट में आकर 120 घर खाक हो गए थे। आग की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को घरों को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। इस आग से 445 एकड़ घास के मैदान तबाह हो गए थे।
यह भी पढ़ें: