फिर डरा रही बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, क्या सच में साल 2025 से होगी दुनिया के विनाश की शुरुआत? कितना है सच…

0
49
फिर डरा रही बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां
फिर डरा रही बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां

बुल्गेरिया के नेत्रहीन भविष्यवक्ता के नाम से मशहूर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं और लोगों को डरा रही हैं। ये भविष्यवाणी 1996 में अपनी मौत के पहले की थी। बाबा वेंगा के भविष्य के लिए कहे गए शब्द उनकी मौत के करीब तीन दशक बाद भी लोगों को डरा रहे हैं। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक 2025 में मानवता का विनाश शुरू होगा। इसका मतलब है कि दुनिया में तबाही की शुरुआत शुरू हो जाएगी। 1911 में जन्मीं वेंगा को द्वितीय विश्व युद्ध के बारे में भविष्यवाणी करने के लिए प्रसिद्धि मिली थी। 1996 में वेंगा का निधन हो गया था लेकिन अपने जीवनकाल में उन्होंने अगले कई सैकड़ों वर्षों के लिए भविष्यवाणियां कर दी थीं।

  • 2025 के लिए बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि ये मानवता के पतन का साल होगा।
  • उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि 2028 तक मानवता के जीवित रहने के लिए नए स्रोतों की तलाश में लोग शुक्र पर पहुंच जाएंगे।
  • 2033 में उन्होंने जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणाम की भविष्यवाणी की है। ध्रुवीय बर्फ के पिघलने से दुनिया में समुद्र का स्तर भारी मात्रा में बढ़ जाएगा, जिससे जीवन जीना मुश्किल होगा।
  • साल 2076 में साम्यवाद का वैश्विक पुनरुत्थान होगा, जिसका प्रभाव विश्व की राजनीतिक संरचनाओं पर पड़ेगा
  • बाबा वेंगा ने साल 2130 तक अलौकिक सभ्यताओं के साथ संपर्क होने की भविष्यवाणी की है और इससे मानवता में भी परिवर्तन होगा।
  • साल 2170 तक पूरे विश्व में सूखा पड़ेगा इसके साथ ही पर्यावरण और संसाधनों के नष्ट होने की भी उम्मीद है।
  • सबसे ज्यादा परेशान करने वाली भविष्यवाणी साल 3005 तक मानवता मंगल ग्रह पर युद्ध में शामिल होगी, जिससे संघर्ष पृथ्वी से और भी ज्यादा दूर तक फैल जाएगा।
  • साल 3797 में धरती विनाश का सामना करेगी, लेकिन उस समय मानवता के पास दूसरे ग्रह में जाने की क्षमता भी होगी।
  • इतना ही नहीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ये कहती है कि दुनिया का अंत 5079 में होने की संभावना है। आखिरकार 5079 में धरती से हर चीज खत्म हो जाएगी।