AUS vs ENG 5th Test Day 1: रूट-ब्रूक ने कंगारुओं की नाक में किया दम, बारिश-खराब रोशनी ने रोका खेल; स्टंप्स तक इंग्लैंड 211/3

0
0

AUS vs ENG 5th Test Day 1 Highlights: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने मजबूत बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी। खराब रोशनी और मौसम के खलल के कारण दिन का खेल समय से पहले ही समाप्त करना पड़ा, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड ने 45 ओवर में 3 विकेट पर 211 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

दिन का सबसे बड़ा आकर्षण जो रूट और हैरी ब्रूक की नाबाद साझेदारी रही, जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धार को काफी हद तक कुंद कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए कंगारुओं को दबाव में रखा।

इंग्लैंड की पारी का हाल

इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि पूरी तरह आदर्श नहीं रही।

  • जैक क्रॉली 16 रन बनाकर माइकल नेसर की गेंद पर LBW हो गए।
  • बेन डकेट ने तेज शुरुआत की और 27 रन बनाए, लेकिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे।
  • इसके बाद जैकब बेथेल भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने।

एक समय इंग्लैंड का स्कोर 57/3 था, लेकिन इसके बाद मैदान पर जो हुआ, उसने मैच की तस्वीर बदल दी।

रूट–ब्रूक की दमदार साझेदारी

जो रूट ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने 103 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर हैरी ब्रूक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में नाबाद 78 रन ठोके। ब्रूक की इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहे और उनकी स्ट्राइक रेट लगभग 85 रही।

इन दोनों के बीच 154 रनों की नाबाद साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसा दिया और इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट से निकालकर ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड को एक-एक सफलता मिली।

  • स्टार्क ने 12 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिया। स्टार्क की शुरुआत अच्छी रही लेकिन दूसरे सेशन में उन्होंने अधिक रन खर्च किए।
  • नेसर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
  • बोलैंड ने भी 13 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

हालांकि, कैमरन ग्रीन और ब्यू वेबस्टर रूट-ब्रूक की जोड़ी को तोड़ने में नाकाम रहे और रन फ्लो पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगा सके।

खराब रोशनी ने रोका खेल

दिन के दूसरे सत्र समाप्ति से कुछ समय पहलेखराब रोशनी और मौसम के कारण जल्दी चाय ब्रेक (Tea Break) लेना पड़ा, जिसके बाद हालात नहीं सुधरे और अंपायरों ने खेल दोबारा शुरू न करने का फैसला किया। नतीजतन, पहले दिन का खेल यहीं समाप्त घोषित कर दिया गया।

स्टंप्स तक इंग्लैंड 211/3 के मजबूत स्कोर पर पहुंच चुका है। जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर जमे हुए हैं और दूसरे दिन इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर देखेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जल्द से जल्द विकेट निकालकर मैच में वापसी करने की होगी।