G20: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तकरार देखने को मिली है। दोनों देशों के नेताओं ने मंगलवार को मुलाकात की थी। अब इन दोनों की बातचीत लीक हो गई है। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान शी जिंनपिंग काफी नाराज नजर आ रहे थे। जब वे ट्रूडो से मिले तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।
बाली में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात
मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को शी जिनपिंग के साथ अपनी बातचीत में चीन द्वारा घरेलू मामले में हस्तक्षेप पर चिंता व्यक्त की। बता दें की दोनों नेताओं की मुलाकात बाली में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई। द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शी जिनपिंग ने कहा, “हमने जो कुछ भी कहा है, वह अखबारों में लीक हो गया है, यह उचित नहीं है।” सीटीवी नेशनल न्यूज के पत्रकार एनी बर्जरॉन-ओलिवर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, दोनों को संक्षिप्त बातचीत के बाद हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
- G-20 Summit 2022: G20 में जो बाइडन से मिले PM मोदी, शिखर सम्मेलन का पहला सत्र जारी
- G20 Summit में US President Biden ने तुर्की राष्ट्रपति Erdogan से की मुलाकात, कहा, किसी भी कार्रवाई से US-Turkey संबंधों को नहीं होगा लाभ