एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद: PCB चीफ मोहसिन नकवी ने मांगी माफी, पर अब भी नहीं लौटाई ट्रॉफी

0
0
एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद
एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद

टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और उसे तीनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी।

फाइनल जीत के बाद जब भारतीय खिलाड़ियों को ट्रॉफी सौंपी जानी थी, तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से टीम इंडिया ने इंकार कर दिया। नकवी काफ़ी देर तक मंच पर खड़े रहे, जबकि स्टेडियम में भारतीय फैंस “भारत माता की जय” के नारे लगाते रहे। इसके बाद गुस्से में नकवी मैदान छोड़कर चले गए और साथ में एशिया कप की ट्रॉफी और खिलाड़ियों के मेडल भी ले गए। सूत्रों का कहना है कि नकवी ने तंज कसते हुए कहा – “अगर भारत को ट्रॉफी और मेडल चाहिए तो दुबई स्थित एसीसी ऑफिस से जाकर ले लें।”

माफी मांगी लेकिन शर्तें रखीं

इस पूरे विवाद के बाद दुबई में बीसीसीआई और पीसीबी अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई। बैठक में मोहसिन नकवी ने स्वीकार किया कि उनका रवैया गलत था और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी। हालांकि, उन्होंने ट्रॉफी और मेडल तुरंत लौटाने से साफ इंकार कर दिया। नकवी ने यहां तक कह दिया कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दुबई आकर खुद ट्रॉफी लेनी होगी। इस पर बीसीसीआई प्रतिनिधियों ने पलटवार करते हुए कहा कि “जब आपके सामने खिलाड़ी ने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया, तो अब वो क्यों आएंगे?”

फाइनल में भारत की धमाकेदार जीत

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 20 रन के भीतर तीन विकेट गिर गए। लेकिन तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 69 रन बनाए और आखिरी ओवर तक डटे रहे। वहीं, रिंकू सिंह ने निर्णायक चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।

इससे पहले भी भारत ने सुपर-4 और ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था। यानी पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान, भारत के सामने टिक ही नहीं पाया।