मैक्सिको सिटी में मंगलवार को तेज भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। मैक्सिको सिटी के नजदीक आए 7.1 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत हो गई और करीब 44 इमारतें ढह गईं।
बता दें कि पिछले 12 दिनों में यह दूसरा भूकंप है। इससे करीब दो सप्ताह पहले भी भूकंप आया था, जिसमें 90 लोगों की जान चली गई थी। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पुएब्ला प्रांत में 52 किमी नीचे थे। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ये झटके इतने तेज थे कि दो करोड़ की आबादी वाला यह शहर अब भी घबराया हुआ है। भूकंप के दौरान एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें सबसे ज्यादा लोग मारे गए। भूकंप के बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए। शहर के मेयर मिग्वेल ऐंजेल ने बतया कि राजधानी में 44 जगहों पर बिल्डिंग ढह जाने की खबर है। ये बिल्डिंग्स मेक्सिको सिटी के जनसंख्या वाले इलाकों में स्थित है। जिन इलाकों से नुकसान की खबरें आ रही हैं, वहां पर एजेंसी ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।
वहीं अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण की मानें तो भूकंप की तीव्रता 7.1 थी, जबकि मेक्सिको के सिस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी। संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र पड़ीसी प्यूब्ला प्रांत में चियाउतला डि तापिया से सात किलोमीटर पश्चिम में था। भूकंप के बाद मैक्सिको सिटी एयरपोर्ट से उड़ानें रोक दी गई हैं।
गौरतलब है कि 1985 में मेक्सिको में इसी दिन एक भयंकर भूकंप आया था, जिसमें 10,000 लोगों की मौत हो गई थी। राहतकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।