Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह मौसम का मिजाज बदल गया।सुबह बादल छाए रहने से मौसम सुहावना हो गया।मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, मेरठ, हिसार समेत एनसीआर के कई इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है।इससे लोगों की भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
आईएमडी के अनुसार अगले कुछ घंटों में हरियाणा के आदमपुर, हिसार, हांसी और आस-पास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।

30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं
दिल्ली-एनसीआर में आज 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।हालांकि आसमान में धुंध और आंधी से राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।ऐसे में बारिश से काफी राहत मिलने की संभावना है।
संबंधित खबरें
- दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा तापमान, बारिश की संभावना
- IMD ने इन राज्यों में जताई लू की संभावना, तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की होगी वृद्धि