Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (15 सितंबर) की सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली-नोएडा में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। इससें लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बता दें, मौसम विभाग की ओर से आज बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही, अगले कुछ दिनों बूंदाबांदी रहने के आसार हैं जिसकी वजह से तापमान में गिरावट बनी रहेगी।

Delhi Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी में हल्की बारिश होने की चेतावनी करते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह लगभग 09:30 बजे तक उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से आने वाले बादलों के कारण 50-70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने और मध्यम बारिश के साथ कभी-कभार तीव्र बारिश होने की संभावनाएं हैं। इसके बाद तेज हवा और बारिश का दौर धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: