Viral News: कानून का भय न ही पुरुषों को है और न ही महिलाओं को। नियमों की परवाह किए बगैर जौनपुर में एक युवती खुलेआम कट्टे पर हाथ चला रही है।जौनपुर से एक युवती का दबंग स्टाइल में कट्टे से फायर करने का वीडियो वायरल हुआ है।जानकारी के अनुसार युवती यहां के सरपतहां थानाक्षेत्र के भुसौड़ी गांव की है।

Viral News: पहले भी कई मामले आ चुके हैं सामने
गौरतलब है कि युवती द्वारा खुलेआम कट्टे से फायर करने का मामला नया नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं।जिनमें शादी हो या समारोह, या कोई अन्य मौका कट्टे का सरेआम से इस्तेमाल किया जा रहा है।न ही इन लोगों को कानून की परवाह है और न ही किसी की जान की फिक्र। सरेआम हवा में कट्टा लहराना इनके लिए आम है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी बेहद जरूरी है।
संबंधित खबरें
- Bihar News: दो शिक्षकों पर निर्भर है पूरे विद्यालय के बच्चों का भविष्य
- Jharkhand News: कलयुगी बेटे ने बूढ़ी मां को किया बेसहारा, मंदिर में छोड़ भागा बेटा