UP News: उत्तर प्रदेश के आयोध्या (Ayodhya) में तहसील रुदौली में तैनात लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेखपाल का नाम सत्यनारायण बताया जा रहा है। वीडियो योगी सरकार (yogi government) की सख्ती के बावजूद सरकारी महकमों में हो रहे भ्रष्टाचार (Corruption) की पोल खोलता है। वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह लेखपाल एक किसान से रिश्वत लेते हुए दिख रहा है।
UP News: खेत की नपाई कराने के लिए ली 1000 रुपये की रिश्वत
लेखपाल सत्यनारायण पाठक द्वारा अपने कार्यकाल में दूसरे का चक नाप कर उनके खेत में निकाल दिया गया था। जबकि मौके पर उसका चक एक दूसरे के खेत में निकल रहा है। जिसके बाद जब उन्होंने पुनः नपाई कराने का निवेदन किया तो उसके एवज में उनसे 1000 रुपए की रिश्वत ली गई, लेकिन अभी भी खेत ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। किसान भोला सिंह ने बताया मामले को लेकर वो प्रतिनिधि मंडल के साथ बोर्ड ऑफ रेवेन्यू और माननीय मुख्यमंत्री जी से जनता दरबार में मिलकर स्वयं शिकायत करेंगे।
Ayodhya :लेखपाल के घर होती है “दारु पार्टी”
वहीं सूत्रों के मुताबिक, लेखपाल के सरकारी आवास पर आयेदिन लेखपाल व उनके अन्य साथियों के साथ दारु पार्टी भी होती है। अब देखने वाली बात ये होगी कि लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उन पर क्या कारवाई होती है।
संबंधित खबरें…