Nepal Plan Crash Viral Video: नेपाल के पोखरा क्षेत्र में बीते रविवार को प्लेन क्रैश हो गया। यह यात्री विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था। बताया गया कि इसमें 4 क्रू मेंबर सहित कुल 72 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण हुआ कि अभी तक इसमें मरने वालों की संख्या कुल 70 पहुंच चुकी है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। जांच टीम को ब्लैक बॉक्स मिल चुका है, जिसके माध्यम से हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा। वहीं, इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्लेन के अंदर बैठा यात्री वीडियो बना रहा था और अचानक जो हुआ वह काफी डरावना था।
Nepal Plan Crash Viral Video: आग का ‘लाल गुब्बारा’ बन गया विमान
नेपाल प्लेन क्रैश का एक वीडियो सामने आया है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह जो विमान क्रैश हुआ है, उसी के अंदर का वीडियो है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक यात्री लाइव वीडियो बना रहा है। विमान में सबकुछ सही है। लोग आराम से अपने सफर का आनंद ले रहे हैं। विमान के अंदर यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है। लेकिन उसके बाद चंद पल में जो हुआ, वह काफी डरावना था। अचानक वीडियो में आग की लपटे दिखाई देने लगती है। लोगों में चिख-पुकार मच जाती है। उसके पल भर में ही सबकुछ तबाह हो जाता है। विमान आग का ‘लाल गुब्बारा’ में बदल जाता है।
दो इंजन वाला विमान था एटीआर-72
मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल के पोखरा में जो विमान हादसा हुआ है, वह यति एयरलाइंस का दो इंजन वाला विमान एटीआर-72 था। इसमें कुल 72 लोग सवार थे। हालिया जानकारी के मुताबिक, अभी तक कुल 68 लोगों के शव को बरामद किया जा चुका है। विमान का ब्लैक बॉक्स भी जांच टीम के हाथों लग चुका है। इसके अलावा अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ेंः
Nepal Plane Crash: हादसे में मारे गए लोगों के घर पसरा मातम, सीएम योगी ने जताई संवेदना