जब भी बात राष्ट्रपति भवन की होती है तो ऐसा हो नहीं सकता कि मुगल गार्डन का जिक्र न हो। राष्ट्रपति भवन का यह हिस्सा हमेशा पर्यटकों और आम भारतीयों के लिए हर साल खोला जाता है। एक निश्चित समय अवधि के लिए मुगल गार्डन को खोला जाता है और उसके बाद इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाता है। हालांकि मुगल गार्डन आजकल एक और वजह से चर्चा में है। दरअसल बीते दिनों राष्ट्रपति सचिवालय ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। 2014 के बाद से जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है, कई चीजों के नाम बदले गए हैं। राज्यस्तर पर भी बीजेपी सरकारों द्वारा चीजों के नाम बदले गए हैं। सरकार के इस कदम को इस कड़ी का एक हिस्सा माना जा रहा है।
जब से राष्ट्रपति भवन द्वारा मुगल गार्डन का नाम बदला गया है। सोशल मीडिया पर विपक्ष समेत आम लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसी बहाने कटाक्ष कर रहे हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम बनाने शुरू कर दिए हैं। आइए आपको कुछ ऐसे ही मीम्स दिखाते हैं जो आपको गुदगुदाएंगे।
इस मीम में यूजर कह रहे हैं कि मुगल गार्डन के बाद अब मुगल ए आजम का नाम बदलेगा।
एक कार्टून में कहा गया है कि राष्ट्रपति पीएम से कह रही हैं कि पत्तियों का रंग अब भी हरा है।
एक मीम मुगल ए आजम से जुड़ा है। जिसमें शहजादा सलीम अनारकली से कुछ अर्ज कर रहे हैं।
यहां सरकार पर तंज कसते हुए मीम बनाया है। एक तरफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए भेजी जा रही है। दूसरी ओर नाम बदला जा रहा है।
एक मीम सियासी है। जिसमें मुगल शहंशाह बाबर और औरंगजेब को लेकर मीम बनाया गया है।
कुछ लोग मांग कर रहे हैं कि शराब के नाम भी बदले जाने चाहिए।
एक मीम बहादुर शाह जफर से जुड़ा है। मीम में बहादुर शाह जफर की हालत देखी जा सकती है।
धमाल फिल्म से जुड़ा मीम कुछ यूजर ने बनाया है। जिसे जमकर शेयर किया जा रहा है।