मेरा दिल ये पुकारे… गाने पर शख्स ने उतारी पाकिस्तानी लड़की की नकल, डांस का शानदार VIDEO वायरल

शख्स लड़की तरह ही मेरा दिल ये पुकारे…गाने पर नाच रहा है। जिस तरह लड़की ने स्टेप किए है उसी तरह शख्स डांस कर रहा है।

0
171
Man Recreates Pakistani Girl Dance: मेरा दिल ये पुकारे… गाने पर शख्स ने उतारी पाकिस्तानी लड़की की नकल, डांस का शानदार VIDEO हो रहा वायरल
Man Recreates Pakistani Girl Dance: मेरा दिल ये पुकारे… गाने पर शख्स ने उतारी पाकिस्तानी लड़की की नकल, डांस का शानदार VIDEO हो रहा वायरल

Man Recreates Pakistani Girl Dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मजेदार डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक पाकिस्तानी लड़की का शादी समारोह में डांस का वीडियो पाकिस्तान से लेकर भारत तक में काफी वायरल हो रहा है। वीडियो ने इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा रखी है। अब इस वीडियो की नकल कर सोशल मीडिया यूजर्स कई वीडियो बना रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस बीच लड़की की नकल करते हुए एक शख्स का वीडियो सामने आया है। वीडियो में शख्स ने लड़की की तरह ही हूबहू डांस करने की कोशिश की है।

Man Recreates Pakistani Girl Dance: मेरा दिल ये पुकारे… गाने पर शख्स ने उतारी पाकिस्तानी लड़की की नकल, डांस का शानदार VIDEO हो रहा वायरल
Man Recreates Pakistani Girl Dance:

Man Recreates Pakistani Girl Dance: मजेदार अंदाज में शख्स ने किया डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स ने लड़की की तरह ही ग्रीन कलर का कुर्ता पहना हुआ है। शख्स लड़की तरह ही मेरा दिल ये पुकारे…गाने पर नाच रहा है। जिस तरह लड़की ने स्टेप किए है उसी तरह शख्स डांस कर रहा है। डांस का ये जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे यूजर्स खूब पसंद भी कर रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को अरसलान खान नाम के यूजर ने शेयर किया है। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है। जिसमें लिखा है कि जब भी मैं अपने इंस्टाग्राम स्क्रॉल फीड को रिफ्रेश करता हूं, यही दिखता है, सोचा बना ही लू।

शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। लोग शख्स के डांस को काफी पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: