Ghost Viral Video: वाराणासी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें छत पर सफेद कपड़े में कोई चलते हुए नजर आ रहा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ‘भूत’ है। इस वायरल वीडियो से आसपास के लोगों में खौफ भर गया है। हालांकि, पुलिस की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। भेलूपुर थाना के निरीक्षक का कहना है कि स्थानीय लोगों के कहने पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इलाके में गश्त भी तेज कर दी गई है।
Ghost Viral Video: वीडियो व्हाट्सएप पर हो रहा वायरल
वाराणासी के गाबी इलाके में स्थित वीडीए कॉलोनी का एक वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। इसमें छत पर किसी को टहलते हुए देखा जा रहा है और इसके बाद ही लगातार तीन और ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने लगे। इसको देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, वे काफी डरे हुए हैं। हालांकि, इस वीडियो को कुछ लोग सच बोल रहे हैं लेकिन वहीं अधिकतर लोग इसे नकली और झूठी वीडियो बता रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि घरो के बीच एक छत पर सफेद कपड़े में कोई बैठा दिखाई दे रहा है। इसके बाद धीरे-धीरे वो सफेद साया छत पर आगे की ओर बढ़ने लगता है। यह सब रिकॉर्ड कर पाना इसलिए संभव हुआ है क्योंकि जिस छत पर इस साये को देखा गया है वहीं पर स्ट्रीट लाइट जल रही थी।
Ghost Viral Video: पुलिस ने लोगों से की अपील
इस वीडियो को शेयर करने वाले एक यूजर ने पुलिस से जांच की मांग की है। क्योंकि इस वीडियो के कारण आस-पास के लोगों में काफी डर देखने को मिल रहा है। वहीं, पुलिस निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है लेकिन साथ ही लोगों से अपील है कि वो ऐसे वीडियो को फॉरवर्ड न करें।
संबंधित खबरें:
मर्सिडीज से टक्कर के बाद ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, VIDEO में देखें खौफनाक हादसा
Viral Video: पुल तोड़ने के दौरान हुआ हादसा,चालक समेत नहर में गिरी JCB, बाल-बाल बची जान