
Finland PM Viral Video: फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन को पार्टी में डांस करना भारी पड़ गया। देश के संवैधानिक पद पर रहते हुए सना मरीन का डांस वीडियो सामने आने के बाद हर तरफ उनकी किरकिरी हो रही है। पीएम विपक्षी दलों के निशाने पर आ गयी हैं।
वहीं, सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स फिनलैंड के पीएम को ट्रोल कर रहे हैं। विपक्षी दलों के लगातर विरोध के कारण पीएम सना मरीन को ड्रग टेस्ट करवाना पड़ा। सना मरीन पर आरोप है कि वो पार्टी में भारी मात्रा में शराब पीकर नाच रही थीं।

Finland PM Viral Video: ड्रग्स लेने से पीएम ने किया इनकार
अपने ऊपर लगे आरोपों पर फिनलैंड की पीएम ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने शराब पी है, लेकिन ड्रग्स नहीं लिया। मैं इन आरोपों को गंभीरता से ले रही हूं, इसलिए मैंने कानूनी सुरक्षा और किसी भी तरह से संदेह को दूर करने के लिए ड्रग टेस्ट की मांग को स्वीकार कर लिया। मैंने आज ड्रग टेस्ट कराया है, जिसका रिपोर्ट एक सप्ताह के बाद आएगा।
मरीन ने अपनी सफाई में कहा कि हां मैंने पार्टी की, डांस किया और गाना भी गाया। मुझे पता था कि मेरा वीडियो बन रहा है, लेकिन यह वीडियो लीक नहीं होना चाहिए था क्योंकि यह एक निजी पार्टी थी। मैंने पार्टी में शराब जरूर पी थी लेकिन ड्रग्स नहीं लिया था।
Finland PM Viral Video: सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं ट्रोल

36 वर्षीय फिनलैंड की पीएम का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पीएम के डांस का वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इस घटना को सामान्य बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि सना मरीन फिनलैंड के पीएम बनने के लायक नहीं है।
यह भी पढ़ें:
- “ब्राह्मण हैं उनके अच्छे संस्कार हैं”, Bilkis Bano के रेपिस्ट को लेकर बीजेपी MLA का विवादित बयान
- ऑफिस में घुसकर कारोबारी पर तान दी बंदूक और फिर…, फिल्मी अंदाज में डकैती का Video वायरल