कुख्यात बदमाश नीरज बवाना का गिरोह जेल में कर रहा मुर्गा पार्टी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

0
1113
https://www.facebook.com/1726737607543326/videos/566455931372684

दिल्ली में एक कुख्यात बदमाश नीरज बवाना गिरोह के लोग जेल में खुलेआम मुर्गा पार्टी कर रहें है। उनके मुर्गा पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि दिल्ली में एक कुख्यात बदमाश नीरज बवाना है। रामबीर शौकीन दिल्ली के गैंगस्टर है, जो नीरज बवाना के मामा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि एपीएन नहीं करता है।

भूरा की फरारी में पौड़ी जेल में बंद सुनील राठी के अलावा फरार नीरज बवाना की बड़ी भूमिका रही है। अभिरक्षा से छुड़ाने वाले बदमाश भी नीरज बवाना ने हरियाणा से बुलाए थे। बागपत से भागने के बाद भूरा ने जितनी भी गाड़ियां बदली, वो सब बवाना के साथियों ने ही उपलब्ध कराई थी। लगातार राठी, बवाना और भूरा आपस में संपर्क में रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here