बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह बेहद भावुक और परेशान नजर आ रही हैं। वीडियो में तनुश्री ने खुलकर बताया कि उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने किन लोगों पर उन्हें परेशान करने के आरोप लगाए हैं।
तनुश्री का आरोप: नाना पाटेकर और बॉलीवुड माफिया शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री दत्ता ने खुलासा किया कि उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस साजिश में अभिनेता नाना पाटेकर की भूमिका होने की बात उन्होंने दोहराई है। उनका कहना है कि सिर्फ नाना पाटेकर ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कुछ माफिया टाइप लोग भी इसमें शामिल हैं।
तनुश्री ने कहा, “हम सभी जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ। उसके करीबी लोगों को हटाया गया, और अब वही सब मेरे साथ किया जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि नाना पाटेकर खुद कह चुके हैं कि अगर वह एक्टर नहीं होते तो अंडरवर्ल्ड में होते। “वो इंसान अच्छा नहीं है, उसने अपना असली चेहरा दिखा दिया है,” तनुश्री ने कहा।
उन्होंने दावा किया कि उनके फोन और ईमेल लगातार हैक किए जा रहे हैं। यहां तक कि उनका बैंक अकाउंट भी हैक कर लाखों रुपये निकाल लिए गए हैं। उन्हें इस सबके पीछे अंडरवर्ल्ड की भी भूमिका नजर आती है।
बॉलीवुड करियर की शुरुआत
तनुश्री दत्ता ने फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, हालांकि उनकी पहली रिलीज फिल्म ‘चॉकलेट’ थी। इन फिल्मों से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली।
बता दें कि कुछ समय पहले भी तनुश्री ने एक वरिष्ठ फिल्ममेकर पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था। नाना पाटेकर के साथ हुए विवाद के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। लेकिन अब एक बार फिर वह सामने आई हैं और अपने ताजा वीडियो और बयानों के चलते चर्चा में हैं।









