अगर आप भारतीय रेल से यात्रा करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है। 15 जुलाई 2025 से IRCTC और रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए एक नया नियम लागू किया है। अब से तत्काल टिकट बुकिंग के समय आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी (One Time Password) का वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
यह नियम न सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग (IRCTC वेबसाइट या ऐप) बल्कि काउंटर और एजेंट के जरिए की गई बुकिंग पर भी लागू होगा। इसका सीधा असर उन यात्रियों पर होगा जो अंतिम समय में टिकट बुक करते हैं।
क्या बदला है 15 जुलाई से?
- AC कोच (1A, 2A, 3A, CC, EC) की तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है।
- नॉन-AC कोच (SL, 2S) के तत्काल टिकट एक दिन पहले सुबह 11 बजे से बुक किए जाते हैं।
- अब इन दोनों कैटेगरी में बुकिंग के दौरान आधार लिंक मोबाइल पर भेजे गए OTP को वेरिफाई करना अनिवार्य होगा।
- बिना OTP वेरिफिकेशन के अब टिकट जारी नहीं किया जाएगा।
एजेंट और काउंटर बुकिंग के लिए भी नियम सख्त
अगर कोई यात्री रेलवे काउंटर या अधिकृत एजेंट के जरिए तत्काल टिकट लेना चाहता है, तो भी आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर देना होगा। तभी ओटीपी आएगा और टिकट जारी हो सकेगा।
IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे करें लिंक?
- IRCTC की वेबसाइट या Rail Connect ऐप पर लॉग इन करें।
- My Account सेक्शन में जाएं।
- Authenticate User विकल्प पर क्लिक करें।
- आधार नंबर और मोबाइल OTP से प्रोसेस पूरा करें।
एजेंटों के लिए बुकिंग टाइम में बदलाव
1 जुलाई 2025 से IRCTC ने एजेंटों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव किया है:
- AC टिकट – एजेंट सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
- Non-AC टिकट – एजेंट सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।
बढ़ा हुआ किराया भी हुआ लागू
1 जुलाई से प्रीमियम और स्पेशल ट्रेनों जैसे राजधानी, वंदे भारत, शताब्दी, तेजस, दूरंतो, हमसफर, गतिमान, महामना, जनशताब्दी, युवा एक्सप्रेस आदि के किराए में बढ़ोतरी लागू हो चुकी है।
यह सभी बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और फर्जीवाड़ा रोकने की दिशा में किए गए हैं। अगर आप भी IRCTC से टिकट बुक करते हैं, तो यह नए नियमों की जानकारी रखना आपके लिए बेहद जरूरी है।