मेरठ की मुस्कान और साहिल वाला मामला अभी लोगों के जेहन से हटा भी नहीं था कि यूपी के बलिया से एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर न सिर्फ अपने पति की हत्या की, बल्कि उसके शरीर के छह टुकड़े कर नदी किनारे फेंक दिए। यह पूरा कांड बलिया जिले के कोतवाली क्षेत्र का है, और आरोपी महिला माया देवी (उम्र 50 वर्ष) अपने प्रेमी अनिल यादव के साथ गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस ने उनके दो और साथियों को भी पकड़ लिया है।
प्यार में अंधी महिला ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ी
एक बार फिर सवाल उठता है—क्या अब रिश्तों की कोई कीमत नहीं बची? सात फेरों और जन्म-जन्मांतर के वादों को माया देवी ने बेरहमी से तोड़ दिया। जिस व्यक्ति के साथ ज़िंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाई थीं, उसी पति को उसने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद, शव के छह टुकड़े किए गए और उन्हें नदी किनारे फेंक दिया गया।
पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश
माया देवी, जो बलिया के बहादुरपुर की निवासी है, पति की हत्या करने के बाद खुद ही थाने पहुंची और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति देवेंद्र कुमार (जो BRO में रिटायर्ड थे) बेटी को लाने बक्सर रेलवे स्टेशन गए थे और अब तक लौटे नहीं हैं। उनका फोन भी बंद आ रहा है।
हाथ-पैर पहले मिले, फिर धड़ और सिर की तलाश जारी
10 मई को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास घाघरा नदी के किनारे एक अज्ञात शव के कटे हुए हाथ-पैर मिले। दो दिन बाद, उसी इलाके के एक कुएं से एक धड़ भी मिला। शिनाख्त में पता चला कि शव देवेंद्र कुमार का है। पुलिस ने जब माया देवी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
प्रेमी समेत चार आरोपी गिरफ्तार
बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में माया देवी, उसका प्रेमी अनिल यादव, सतीश यादव और ड्राइवर मिथिलेश पटेल को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने देवेंद्र के सिर को घाघरा नदी में फेंक दिया। अब गोताखोरों की मदद से सिर की तलाश की जा रही है।
बेटी ने दर्ज कराई एफआईआर
देवेंद्र की बेटी ने जब शव की पहचान की तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें अपनी मां माया देवी, उसके प्रेमी और उनके दो सहयोगियों पर हत्या का केस दर्ज करवाया। चारों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और मामले की जांच जारी है।