IND vs SA: प्रोटियाज के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट खेलेंगे कप्तान गिल ? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट

0
0

IND vs SA Shubman Gill Injury Update: भारत पहले टेस्ट में 30 रनों से हारकर सीरीज में पीछे हो चुका है। अब सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट शनिवार, 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। कोलकाता में हुए पहले टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को उन्हें डिस्चार्ज तो मिल गया, लेकिन फिलहाल उनकी फिटनेस पर बड़ा सवाल बना हुआ है।

पहले टेस्ट में नहीं कर सके बल्लेबाजी

पहली इनिंग में गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए, और भारतीय बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह बिखर गया। टीम इंडिया दूसरी इनिंग में 124 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच हाथ से निकल गया।

दूसरे टेस्ट के लिए गिल की उपलब्धता अनिश्चित

भारतीय टीम प्रबंधन ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। टीम इंडिया मंगलवार को गुवाहाटी रवाना होगी, जबकि गिल फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने उन्हें 48–72 घंटे आराम करने की सलाह दी है। टीम होटल में गिल लगातार मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं और मंगलवार को फिर से टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद ही उनकी उपलब्धता को लेकर फैसला होगा।

अगर गिल नहीं खेले तो कौन संभालेगा कप्तानी?

यदि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में नहीं उतरते हैं, तो ऋषभ पंत कप्तानी संभालेंगे। बता दें कि ऋषभ टीम के उपकप्तान हैं। वहीं गिल की जगह टीम इंडिया में साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।

सूत्रों के अनुसार शुभमन गिल के अलावा टीम का एक और अहम खिलाड़ी भी गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो सकता है, कयास लग रहे हैं कि फिलहाल अंतिम 11 में 3 विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं, जिनमें से ध्रुव जुरेल ने अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है, ऐसे में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया जा सकता है, हालांकि प्रबंधन ने अभी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।