Bhanu Saptami: भानु सप्‍तमी के दिन राशि के अनुसार इन वस्‍तुओं का करें दान, सूर्य देव खोलेंगे तरक्‍की के रास्‍ते

Bhanu Saptami:

0
65
Bhanu Saptami importence news
Bhanu Saptami

Bhanu Saptami: प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी को भानु सप्तमी के रूप में मनाया जाता है।इस बार 25 जून को आषाढ़ महीने की भानु सप्तमी मनाई जाएगी।इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव की उपासना करने से जातक को सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही कुंडली में भी इसकी स्‍थिति मजबूत होती है।

इससे जातक को करियर और कारोबार में तरक्‍की के साथ ही राजयोग की प्राप्‍ति होती है।धर्म शास्त्रों में निहित कि भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव का प्रादुर्भाव हुआ है।इसे रथ सप्तमी भी कहा जाता है। इस तिथि पर विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा-उपासना करनी चाहिए। भानु सप्तमी पर दान करने का भी विधान है। इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। कोई भी व्‍यक्‍ति अगर सूर्य देव का आशीर्वाद पाना चाहता है, तो भानु सप्तमी के दिन इन वस्‍तुओं का दान जरूर करें।

Bhanu Saptami top news
Bhanu Saptami

Bhanu Saptami:राशि अनुसार जानें कौन सी वस्‍तु का करें दान

  • Bhanu Saptami: मेष राशि के जातक सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए भानु सप्तमी पर मूंग दाल का दान करें
  • वृष राशि के जातक भानु सप्तमी पर गुड़ का दान करें। इससे सूर्य देव मनोवांछित फल प्रदान करते हैं
  • मिथुन राशि के जातक सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए मूंग दाल की खिचड़ी बनाकर भूखे को खिलाएं
  • कर्क राशि के जातक भानु सप्तमी के दिन काले तिल और चावल का दान करें। ऐसा करने से उन्‍हें मनवांछित फल की प्राप्‍ति होगी
  • सिंह राशि के जातक सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए काले तिल, गुड़, चिक्की आदि चीजों का दान करें
  • कन्या राशि के जातक सूर्य देव का आशीष पाने के लिए मूंग दाल का दान करें। चाहें तो इसकी खिचड़ी बनाकर गरीबों को भोजन करा सकते हैं
  • Bhanu Saptami: तुला राशि के जातक सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए चीनी और चावल का दान करें
  • वृश्चिक राशि के जातक रथ सप्तमी पर गुड़ और काले तिल का दान करें। इस उपाय को करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं
  • धनु राशि के जातक भानु सप्तमी के दिन हरी सब्जियों का दान करें। ऐसा करने से भगवान भास्कर प्रसन्न होते हैं
  • Bhanu Saptami:मकर राशि के जातक भानु सप्तमी पर वस्त्र और अन्न का दान करें।जातक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है
  • कुंभ राशि के जातक सूर्य देव की कृपा दृष्टि पाने के लिए चावल, चीनी या गुड़ और मूंग दाल का दान करें। इससे जातक को करियर में मन मुताबिक सफलता मिलेगी
  • मीन राशि के जातक सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए भानु सप्तमी पर पीली सरसों व केसर का दान करें

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित जानकारी की विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। ये सामग्री आप तक विभिन्न पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर लीं गईं हैं।हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here