Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास पर हमले की आशंका जताई गई है। ओवैसी के घर के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए पाए गए हैं, पुलिस ने सोमवार (14 अगस्त) को यह जानकारी दी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं मिली।
Asaduddin Owaisi: जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक कल दोपहर 3.15 के करीब यह घटना हुई। ओवैसी के घर पर काम करने वाले युवक की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अधिकारी के मुताबिक पुलिस इलाके की छानबीन कर रही है और जांच जारी है।
गौरतलब है कि ओवैसी ने फरवरी में आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था और दावा किया था कि 2014 के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना है।
यह भी पढ़ें:
- Palwal Mahapanchayat: नूंह हिंसा के विरोध में पलवल में महापंचायत, भड़काऊ बयानबाजी पर पूरी तरह से रोक