WhatsApp ऐसे यूजर्स पर लगातार कार्रवाई कर रहा है जो सोसाइटी को डिवाइड करने वाली फोटो और वीडियो भेज रहे हैं। WhatsApp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चैटिंग के साथ-साथ फोटोज और वीडियो भेजने के लिए यूज क्या जाता है। WhatsApp एक सोशल मैसेजिंग एप है जिसके द्वारा हम किसी को भी वॉयस कॉलिंग (Voice Calling), वीडियो कॉलिंग (Video Calling), फोटोज (Photos), वीडियोज (Videos) शेयर करते हैं, लेकिन अगर अनजाने में कुछ शेयर कर सकते हैं जो व्हाट्सएप की पॉलिसी (WhatsApp Policy) के खिलाफ हो सकता है। वहीं, व्हाट्सएप की पॉलिसी तोड़ने वालों के खिलाफ WhatsApp ने 19 लाख यूजर्स का अकाउंट बैन कर दिया है। WhatsApp कंपनी का कहना है कि इन यूजर्स ने IT Rules 2021 का उल्लंघन किया था।
आपको मालूम हो कि कई लोग बिना ऐप की पॉलिसी बिना पढ़े इस्तेमाल करते हैं और कई जरूरी वार्निंग को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना आपको काफी महंगा पड़ेगा यहां तक की आपको कोर्ट के चक्कर काटने पड़ सकते हैं साथ में जेल भी हो सकती है।
WhatsApp अकाउंट क्यों होगा ब्लॉक
व्हाट्सएप की अपनी पॉलिसी है जिसके अनुसार यूजर कोई भी ऐसी फोटो या वीडियो शेयर नहीं कर सकते हैं जो समाज में दुर्भावना फैलाए और किसी की भावना को ठेस पहूंचे जैसे कि किसी को आपत्तिजनक फोटो या फिर कोई वीडियो शेयर करते हैं, इसे व्हाट्सएप की पॉलिसी के खिलाफ माना जाता है और इसका पालन नहीं करने पर व्हाट्सएप खुद एक्शन लेता है और यूजर का व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक कर देता है।
WhatsApp पर क्या शेयर करने से होगी जेल?
अगर कोई व्हाट्सएप यूजर पुलिस के खिलाफ या धार्मिक विश्वासों को ठेस पहुंचाने को लेकर कुछ भी भड़काऊ पोस्ट शेयर करता है तो व्हाट्सएप की पॉलिसी के द्वारा यूजर को गिरफ्तार करने का पूरा अधिकार है। किसी एडमिन ने चाइल्ड पोर्न, दंगों वाली तस्वीरें और अनसोशल कंटेंट भी पूरी तरह से बैन है। किसी के बारे में झूठा अफवाह फैलाना भी पॉलिसी के खिलाफ है।
अकाउंट ब्लॉक होने का मतलब है कि एडमिन ने Whatsapp अकाउंट से कुछ ऐसी चीज शेयर की है जो IT Rules 2021 का उल्लंघन हूआ हो साथ ही कोई अफवाह फैलाने की कोशिश की गई हो।
Block के बाद Unblock कैसे करें WhatsApp अकाउंट
बता दें कि अगर किसी यूजर का व्हाट्सएप एकांउट ब्लॉक हो गया हो तो यूजर अपने व्हाट्सएप नंबर से किसी को भी किसी प्रकार का मैसेज नहीं भेज पाएंगे। असलिए किसी भी व्हाट्सएप यूजर को व्हाट्सएप के पॉलिसी का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। यूजर अपने अकाउंट को अनब्लॉक करने के लिए व्हाट्सएप हेल्प सेंटर पर अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं साथ ही मेल भी कर सकते हैं। बता दें कि एक रिसर्च में पाया गया है कि यूजर्स अपने ब्लॉक अकाउंट वापस पा सकेंगे लेकिन इसकी कोई भी गारंटी नहीं है क्योंकि व्हाट्सएप पहले यूजर के अकाउंट को रिव्यू करेगा और सही पाए जाने पर ही अकाउंट अनब्लॉक होगा।
संबंधित खबरें: