फ्लैगशिप स्मार्टफोन VIVO X80 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

दोनों स्मार्टफोन भारत में 25 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और इन्हें फ्लिपकार्ट, वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए बेचा जाएगा। वीवो एक्स80 को दो कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू में लॉन्च किया गया है।c

0
337
VIVO X80
VIVO X80

VIVO X80 सीरीज को बुधवार यानी आज देश में लेटेस्ट फ्लैगशिप ऑफरिंग के तौर पर लॉन्च किया गया है। वीवो एक्स80 और वीवो एक्स80 प्रो क्वालकॉम और मीडियाटेक के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आते हैं। Vivo X80 Pro को भारत में 79,999 रुपये की कीमत पर केवल 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए लॉन्च किया गया है। दूसरी ओर, वैनिला वीवो X80 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 54,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 59,999 रुपये है।

बता दें कि दोनों स्मार्टफोन भारत में 25 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और इन्हें फ्लिपकार्ट, वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए बेचा जाएगा। वीवो एक्स80 को दो कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू में लॉन्च किया गया है।

download 26 3
VIVO X80

VIVO X80 में क्या है खास?

वीवो एक्स80 मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, वहीं डिवाइस प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। दोनों स्मार्टफोन में एक समान आकार के डिस्प्ले के साथ पूर्ण HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

download 24 2
VIVO X80

कंपनी VIVO X80 PRO में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें सैमसंग GNV सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सेल कैमरा, 48-मेगापिक्सेल सोनी IMX598 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एक 12-मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट लेंस, और एक 8 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप कैमरा शामिल है। वीवो एक्स80 प्रो भी एक स्टैंडअलोन वी1+ चिप के साथ आएगा जो कैमरा प्रोसेसिंग की सुविधा प्रदान करेगा।

दूसरी ओर, वीवो एक्स80 वैनिला ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 12-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल होगा। दोनों स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here