iPhone 15 Series को लेकर मन में जो भी है सवाल, यहां मिलेगा उसका जवाब…

0
102
apple iphone 15
apple iphone 15

लंबे वक्त से iPhone के चाहने वाले iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। अब ये इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल Apple ने मंगलवार को iPhone 15 सीरीज लॉन्च की। एप्पल ने iPhone 15 के चार वैरिएंट पेश किए हैं – iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max। कंपनी ने USB-C के साथ नई एप्पल वॉच सीरीज़ और एयरपॉड्स प्रो भी लॉन्च किए हैं।

दुनियाभर में लोग प्री-बुकिंग की तारीखों और कीमत को लेकर उत्सुक हैं। यहां हम आपको वो सबकुछ बता रहे हैं जो आपको iPhone 15 सीरीज के बारे में जानना जरूरी है।

  1. भारत में iPhone की प्री-बुकिंग कब शुरू होगी?

Apple ने घोषणा की है कि फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुक्रवार (15 सितंबर) से शुरू होंगे।

  1. iPhone 15 भारतीय बाज़ार में कब आएगा?

कंपनी ने कहा कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus 22 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

  1. iPhone 15 सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या हैं?

128GB बेस स्टोरेज के साथ iPhone 15 की कीमत ₹79,900 होगी। आईफोन 15 प्लस की कीमत ₹89,900 है।

बता दें कि अपने लेटेस्ट हैंडसेट के लॉन्च होने के बाद iPhone 14 की कीमत ₹69,900 होगी, जबकि iPhone 14 Plus की कीमत ₹79,900 होगी। गौर करने वाली बात यह भी है कि iPhone 14 Pro सीरीज़ को बंद कर दिया गया है।

iPhone 15 Pro (128GB) की कीमत ₹1,34,900 से शुरू होती है और अगर आप 256GB स्टोरेज वाला iPhone 15 Pro Max खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹1,59,900 चुकाने होंगे। इस बार, कंपनी ने iPhone 15 प्रो मॉडल के लिए सुनहरे रंग को हटा दिया है और नीले, सफेद और काले शेड का इस्तेमाल किया है।

Apple Watch सीरीज 9 की कीमत क्या है?

सीरीज़ 8 को बदलने के बाद, एप्पल वॉच सीरीज़ 9 की कीमत ₹ 41,900 से शुरू होती है, जबकि एप्पल वॉच एसई (सेकंड जनरेशन) की कीमत ₹ 29,900 होगी। Apple की नई वॉच भारत में 22 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here