Top 5 Cars In India : आज के समय में सभी लोग गाड़ियों के शौकीन हैं, जो अपनी-अपनी पसंद की गाड़ियां खरीदते हैं। भारतीय बाजारों में कई कंपनियां मौजूद हैं, हर दिन नई-नई कारें लॉन्च होती रहती हैं। मगर ग्राहक आज के समय में ऐसी गाड़ियां लेना पसंद करते हैं जिसमें कम दाम में Features हो क्योंकि हर कोई महंगी गाड़ी लेने में सक्षम नहीं है। देश में महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे हर कोई लाचार है। ग्राहर जब गाड़ी लेने जाता है तो कुछ चीजें उसके दिमाग में रहती हैं कि हमें इतने दाम में इतने फीचर्स वाली गाड़ी खरीदनी है। कुछ भारतीय बाजारों में गाड़ियां हैं जिसे ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और वो गाड़ियां सबसे ज्यादा बाजारों में बिकती हैं।
Maruti Suzuki Alto
भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली यह Maruti Suzuki Alto कार है। यह गाड़ी ग्राहकों को बेहद पसंद आती है। इस कार में वो सभी फीचर्स मौजूद हैं जो ग्राहक को कम दामों में चाहिये होते हैं। इस गाड़ी की कीमत 3 लाख रुपये से लेकर 4.41 लाख रुपये तक है। इस कार में 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। यह ऑल्टो गाड़ी एक लीटर में 25.05 किमी तक जाती है। इस गाड़ी में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
Diwali के मौके पर खरीदें इस कंपनी के स्कूटर, दे रही है बेहद शानदार ऑफर
Maruti Suzuki WagonR

Maruti की यह गाड़ी भी बेहद शानदार और दमदार है। WagonR ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही है। इस कार ने बाजार में अलग पहचान बना ली है। कार में पेट्रोल इंजन और सीएनजी दोनों दिया गया है। WagonR मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह कार 1 लीटर में 20.52 किमी की दूरी तय करती है। इस गाड़ी की कीमत 5 से 6 लाख रुपये तक है।
Hyundai Creta

Hyundai यह गाड़ी की बेहद शानदार है। Creta ने कम समय में लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। कम दाम में ज्यादा फीचर्स देने के मामले में यह कार सबसे आगे है। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। Creta एक लीटर तेल में 21.4 किमी की दूरी तय करती है। इस कार का मॉडल और लुक लोगों को खूब पसंद आता है। इस कार की कीमत लगभग 9 लाख रुपये है।
BMW ने लॉन्च किया Carbon Edition में शानदार कार, जानें दाम और उसके फीचर्स
Tata Nexon

यह कार Tata की बहुत शानदार है। Nexon को जब मार्केट में लाया गया था तभी इस कार को ग्राहकों ने खूब पसंद किया था। इस कार के फीचर्स,लुक औऱ मॉडल बेहद ही शानदार हैं। नेक्सॉन की कीमत 7.28 लाख रुपये से लेकर 13.23 लाख रुपये तक है। यह कार एक लीटर के तेल में 20 किमी की दूरी तय करती है। Nexon मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Maruti Suzuki Swift

इस कार को सबसे ज्यादा ग्राहक पसंद करते हैं। Swift हर साल अपने नए मॉडल को लेकर आती है। ग्राहक उतना ही इस गाड़ी को खरीदते हैं। Swift की कीमत 5.81 से लेकर 8.56 लाख रुपये तक है। यह कार एक लीटर में 24 किमी की दूरी तय करती है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। ग्राहक को इस कार में सब कुछ मिल जाता है वो भी कम ही दाम में इसलिए यह कार लोगों की पहली पसंद है।
Tata Punch को मार्केट में लॉन्च करने के बाद कंपनी नें इलेक्ट्रिक पंच लाने के दिए संकेत