
Redmi 11 Prime 5G: Xiaomi ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 11 Prime 5G और 4G लॉन्च कर दिया है। Redmi 11 Prime 5G की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी गयी है। वहीं Redmi 11 Prime 4G के ग्राहकों को अभी कुछ और दिन इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, ब्रिकी के लिए ये दोनों फोन ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आइए जानते है इस फोन में क्या कुछ है खास, क्या होगी इसकी कीमत?

Redmi 11 Prime 5G: क्या है मोबाइल की कीमत?
भारत के ग्राहकों के लिए कंपनी ने Redmi 11 Prime 5G फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 15,99 रुपये है। पहली सेल में लॉन्च ऑफर के तहत फोन लेने वालों को ICICI बैंक कार्ड पर 1000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस मोबाइल की सेल अमेजन पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी गयी है।
वहीं इसके 4G वेरिएंट मोबाइल की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट 14,999 रुपये तक जाती है। ये मोबाइल यूजर्स के लिए 3 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी डेट कन्फर्म नहीं है।

Redmi 11 Prime 5G फोन को 5G रीडिंग मोड 3.0 के साथ दिया जा रहा है। इस फोन में 2408×1080 पिक्सल वाला 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही इस फोन में यूजर्स को Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है।
Redmi 11 Prime 5G में क्या है खासियत?
रेडमी ने इन दोनों मोबाइल को 2 वेरिएंट में उतारा है। इसके बेस वेरिएंट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, तो वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 6GB RAM और 128GB इंटरनल मेमरी दी जा रही है। इसकी मेमरी को SD मेक्रो कार्ड के जरिए से 512GB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। ये मोबाइल Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।
बैटरी-
रेडमी के इन दोनों फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और साथ में 22.5W का चार्जर भी दिया रहा है। इसमें USB Type-C पोर्ट के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है। स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए भी मौजूद है।

कैमरा-
5G वेरिएंट के इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा उपलब्ध है। फोन के बैक साइड में 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है।
वहीं, 4G वेरिएंट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसमें 50MP के मेन कैमरे के साथ एक डेप्थ और एक मेक्रो सेंसर भी लगा हुआ है। इसमें MediaTek Helio G99 का प्रोसेसर है। साथ ही दोनों मोबाइल में 8MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:
- Apple Watch Series 8: लॉन्च हुई ये बेहतरीन फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, बॉडी सेंसर से है लैस
- Realme का C33 स्मार्टफोन इंडिया में हुआ लॉन्च, 10 हजार से भी कम है कीमत, जानिए क्या कुछ है इसमें खास?
- Apple iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग आज, फटाफट देखें सारी डिटेल्स