PornHub वेबसाइट को लगा बड़ा झटका! YouTube से डिलीट हुआ अकाउंट, जानें क्या है वजह?

0
299
PornHub
PornHub

PornHub: गूगल (Google) ने बड़ा एक्शन लेते हुए पोर्नहब (PornHub) वेबसाइट के YouTube चैनल को ब्लॉक कर दिया है। द वैराइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार पोर्नहब ने यूट्यूब पर कुछ ऐसी सामग्री शेयर की है जिसकी अनुमति यूट्यूब पर नहीं है। वीडियो में न्यूडिटी और पोर्नोग्राफिक कंटेंट था जिसे यूट्यूब पर डालना मना है। यूट्यूब के प्रवक्ता जैक मैलन ने इस बारे में कहा कि कम्युनिटी गाइडलाइंस के बार-बार उल्लंघन के कारण चैनल पोर्नहब ऑफिशियल को यूट्यूब से हटा दिया गया था। यूट्यूब की नीतियां सभी के लिए समान है, जो चैनल बार-बार इसका उल्लंघर करते हैं उन्हें हटा दिया जाता है। बता दें कि पोर्नहब एक पोर्नोग्राफी वेबसाइट है।

PornHub
PornHub

वहीं दूसरी तरफ पोर्नहब के प्रवक्ता ने कहा हमने यूट्यूब के सभी दिशानिर्देशों की पालना किया है। हमने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे यूट्यूब कम्यूनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन हो। हम अपने दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए और सामग्री विकसित करने के लिए पैसे खर्च करते हैं, और फिर इसे हटा दिया जाता है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पोर्नहब की साइट बैन हुई हो। इसके पहले इंस्टाग्राम भी पोर्नहब को बैन कर चुका है। पोर्नहब ने फिर वेबसाइट को लिखे एक खुले पत्र में इंस्टाग्राम को कहा कि आपकी गैर-ज़िम्मेदाराना और भेदभावपूर्ण हरकतें स्वतंत्र क्रिएटर्स के करियर के लिए हानिकारक हैं।

PornHub के यूट्यूब पर थे सब्सक्राइबर्स

बता दें कि पोर्नहब के यूट्यूब पर 9 लाख सब्सक्राइबर्स थे। पोर्नहब ने यूट्यूब द्वारा दावा किए गए बयानों का खंडन किया और कहा कि यूट्यूब पर कोई भी वीडियो जब अपलोड की जाती है तो उसमें एज रिसट्रिक्शन भी लगाया जाता है। जो की 18 साल की होती है। 18 साल के उम्र के अंदर के लोग वीडियो नहीं देख सकते हैं। फिर कैसे हमारी साइट ब्लॉक कर दी गई जब हमारे द्वारा कोई पोस्ट नहीं किया गया, जो एडल्ट हो।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here