मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कंपनी Diwali के मौके पर एक शानदार स्मार्ट फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का प्रोमो वीडियो Jio कंपनी नें 25 अक्टूबर को ही अपने YouTube चैनल पर शेयर कर दिया था। उस वीडियो से ही फोन के बारे में सभी जानकारी लोगों को मिल गई होगी। हम आपको बता दें कि यह फोन दो कंपनी यानी जियो और गूगल की निगरानी में तैयार हो रहा है।
इस फोन को लेकर सुंदर पिचाई ने कहा है कि यह फोन भारत के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का मजबूत कड़ी साबित हो सकता है और कहा कि अगले तीन से पांच सालों यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में छा जाएगा और इसका बड़ा कारण फोन की कीमत और फीचर्स होगा। वहीं पिचाई ने यह भी कहा कि लोग फीचर फोन को छोड़कर स्मार्टफोन को अब चलाना चाहते है।
आने वाली है Royal Enfield की एक औऱ शानदार क्रूजर बाइक, जानें कब होगी लॉन्च
इस फोन में गूगल ने नया ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करके लगाया है। जिसका नाम Pragati OS है, और यह फोन Android पर ही चलेगा। इस फोन में कुछ खास फीचर्स भी दिया गया है। उस खास फीचर्स की बात करें तो इस फोन में वॉयस असिस्टेंट दिया गया है। जिसका मतलब यूजर्स को फोन चलाने में मदद करेगा। इस फीचर्स के जरिए आप अपनी भाषा में फोन पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं।
इस फोन में लगे कैमरे पर कंपनी ने दावा किया है कि यह एक शानदार कैमरा है। जिसमें सभी मोड दिया गया है। इस फोन में 13 Mph का रियल कैमरा दिया गया है। इस कैमरे में कई फिल्टर पहले से ही दिए होते हैँ। इस फोन में सभी Android App को चलाया जाएगा। आप सभी ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।