Huawei ने सोमवार को अपने दो जबरदस्त स्मार्टफोन्स Huawei Nova 10 और Nova 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन्स में ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप भी दिया गया है। बता दें कि इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगाापिक्सल दिया गया है। तो आइये जानते हैं कि Huawei Nova 10 और Nova 10 Pro में क्या हैं खास फीचर्स…
Huawei Nova 10 and Nova 10 Pro की क्या है कीमत
Huawei Nova 10 की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए 2,699 युआन (लगभग 31,800 रुपये) से शुरू होती है। इसके 256GB वैरिएंट का दाम 2,999 युआन (लगभग 35,350 रुपये) है। वहीं Huawei Nova 10की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए 3,699 युआन (लगभग 43,600 रुपये) से शुरू होती है और 256GB मॉडल की कीमत 3,999 युआन (लगभग 47,100 रुपये) है। दोनों फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और बिक्री 8 जुलाई से शुरू होगी। इन्हें ब्लैक, ग्रीन, सिल्वर और वायलेट कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
Huawei Nova 10 में क्या है खास
Huawei Nova 10 में 6.67 इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले दी गई है। वहीं हैंडसेट में 128 जीबी व 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और मैक्रो कैमरा व 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Huawei Nova 10 Pro में क्या है खास
Huawei Nova 10 Pro के अधिकतर फीचर्स एक जैसे हैं। Huawei Nova 10 Pro में 6.78 इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले दी गई है। वहीं रियर कैमरा नोवा 10 वाला ही है। लेकिन नोवा 10 प्रो में ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 60 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के अलावा 8 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी है। बैटरी की बात करें तो प्रो मॉडल में 4500mAh की बैटरी है।
संबंधित खबरें…
Low Budget Smartphones: ये हैं सबसे कम बजट के बेहतरीन स्मार्टफोन्स, यहां देखें पूरी लिस्ट…