Festive Season Sale: देश में फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है। अगले हफ्ते से लगातार त्योहारों की धूम पूरे देश में छायी रहने वाली है। सभी त्योहारों पर पारंपरिक तरीके से नई चीजें खरीदने का ये अच्छा मौका है। खासकर नवरात्रि और दीवाली के दौरान लोग गाड़ियों से लेकर घर के सामानों की जमकर खरीदारी करते हैं। त्योहार के सीजन में सभी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा बिक्री का प्रयास करती हैं। अब चूंकि ई-कॉमर्स का जमाना है तो इस सेक्टर में भी त्योहारों का असर दिखता है। देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट ने फेस्टिवल सीजन का आगाज कर दिया है। जिसमें ग्राहक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
अमेजन का ग्रेट इंडिया फेस्टिवल कल यानी 23 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह सेल 25 सितंबर तक चलने वाला है। हालांकि, अमेजन ने अपने प्राइम मेंबर्स को इस सेल में तवज्जो दी है। प्राइम मेंबर्स के लिए ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल शुरू हो चुका है। ऐसे मेंबर्स को 22 सितंबर की आधी रात से ही सेल का एक्सेस मिल गया है। इसी तरह फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज सेल भी 23 सितंबर से शुरू होने वाला है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 30 सितंबर तक चलेगी।
Festive Season Sale: फ्लिपकार्ट और अमेजन के ऑफर्स
इस फेस्टिव सीजन में आपके पास घर के कई सामानों को अपग्रेड करने का सुनहरा मौका है। अमेजन सेल में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग, मशीन, एसी जैसे अप्लायसेंज पर 70 फीसदी तक ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा कार्ट वैल्यू पर 10,750 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक, नो कॉस्ट ईएमआई जो महज 291 रुपये प्रति माह से शुरू हो रहा है। सेलेक्ट ब्रांडों पर नेक्स्ट डे इंस्टॉलेशन जैसे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
एसबीआई के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इन ऑफर्स के अलावा अलग से 10 फीसदी की छूट भी मिल रही है। आईसीआईसीआई बैंक या एक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक फ्लिपकार्ट पर 10 फीसदी एक्स्ट्रा छूट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, पेटीएम से पेमेंट करने पर 10 फीसदी एश्योर्ड सेविंग की गारंटी दी जा रही है।
- Refrigerators: फ्लिपकार्ट की सेल में फ्रिज खरीदने पर 53 फीसदी तक का ऑफ मिल रहा है, यानी आप आधे दाम पर इस सेल में नया फ्रिज खरीद सकते हैं। बड़े ब्रांड के फ्रिज पर भी 30-35 फीसदी का ऑफ मिल रहा है। वहीं, अमेजन की बात करें तो फ्रिज खरीदने पर 50 फीसदी तक का ऑफ मिल रहा है। इसके अलावा दोनों प्लेटफॉर्म एक्सचेंज ऑफर भी दे रहे हैं।
- AC: अगर आप भी अपने घर में एसी लगवाना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है। फ्लिपकार्ट के सेल में नया एसी 60 फीसदी तक की छूट पर मिलेगा। वहीं, अमेजन एसी पर 45 फीसदी तक ऑफ दे रहा है। इस सेल में आप अच्छे ब्रांड का 5-स्टार एसी खरीदकर आराम से 5-7 हजार रुपये बचा सकते हैं।
- वाटर प्यूरिफायर: वाटर प्यूरिफायर पर फ्लिपकार्ट की सेल 72 फीसदी तक ऑफ दे रहा है। वहीं, अमेजन वाटर प्यूरिफायर पर 76 फीसदी तक की छूट ऑफर कर रहा है।
- वॉशिंग मशीन: वॉशिंग मशीनों की बात करें तो इस सेल में आप 5000 रुपये से कम कीमत में भी अपने घर वॉशिंग मशीन ला सकते हैं। अच्छे ब्रांड के फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीनें भी बढ़िया डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट के सेल में इस उपकरण पर 59 फीसदी तक की और अमेजन पर 45 फीसदी तक की छूट उपलब्ध है।
- सिलाई मशीन: सिलाई मशीनों के मामले में भी दोनों सेल में ऑफर्स की भरमार है. अमेजन पर सिलाई मशीन खरीदकर 78 फीसदी तक ऑफ का लाभ उठाया जा सकता है. वहीं फ्लिपकार्ट पर 79 फीसदी तक का ऑफ मिल रहा है।
- सोफा: इस फेस्टिव सीजन सेल में आप आधे से भी कम दाम पर नया सोफा खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट सोफा पर 75-80 फीसदी तक का ऑफ दे रहा है, जबकि अमेजन पर 80 फीसदी तक की छूट मिल रही है।
- सर्दियों के कपड़े: एक-दो महीने में सर्दियों का सीजन शुरू होने वाला है। सीजन बदलते ही आपको नए कपड़ों की जरूरत पड़ेगी। इस फेस्टिव सीजन सेल में आप अच्छे कपड़े सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। अमेजन सेल में महज 199 रुपये से सर्दियों के कपड़ों की रेंज शुरू हो रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट कम से कम 50 फीसदी ऑफ का दावा कर रहा है।
यह भी पढ़ेंं: