Facebook Feed: फेसबुक में हुई गड़बड़ी, सेलिब्रिटी समेत कई यूजर्स के होमपेज पर दिख रहे अजीबो-गरीब पोस्ट

0
213
Facebook Feed: फेसबुक में हुई गड़बड़ी, सेलिब्रीटी समेत कई यूजर्स के होमपेज पर दिख रहे अजीबो-गरीब पोस्ट
Facebook Feed: फेसबुक में हुई गड़बड़ी, सेलिब्रीटी समेत कई यूजर्स के होमपेज पर दिख रहे अजीबो-गरीब पोस्ट

Facebook Feed: दुनियाभर में कई फेसबुक यूजर्स अपने होमपेज को देखकर परेशान हैं। दरअसल, पूरा फेसबुक इस वक्त अजीबो-गरीब पोस्ट्स से भरा दिखाई दे रहा है। देखने में ऐसा लग रहा है जैसे किसी का अकाउंट हैक कर लिया गया हो लेकिन एक साथ इतनी ज्यादा तादाद में यूजर्स का अकाउंट हैक होना संभव ही नहीं है।

New feature on Facebook, and song will play On clicking the photo

Facebook Feed में हुई यह गड़बड़ी

फेसबुक की इस गड़बड़ी को लेकर कंपनी की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। पूरी दुनिया के यूजर्स को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह किसी प्रकार की हैकिंग नहीं लग रही है बल्कि कोई ग्लिच या मालफंक्शनिंग है।

Facebook Feed: ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

भारत के कई हिस्सों में भी यूजर्स को इसका सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है इस तरह की परेशानी दोपहर 12 बजे से आनी शुरू हुई है। शुरूआत में लोगों को लगा कि उनका अकाउंट हैक हो गया है लेकिन यह एक प्रकार का ग्लिच है जिसे कंपनी जल्द ही ठीक कर देगी।

Facebook Feed: हो जाएं सावधान

आपको बता दें, इस टेक्निकल गड़बड़ी का कुछ लोग गलत फायदा भी उठा रहे हैं। कई यूजर्स पेमेंट लिंक्स पोस्ट कर रहे हैं, तो कुछ क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने में लगे हुए हैं।

Facebook
Facebook

Facebook Feed: हजारों की संख्या में आउटरेज हुए रिपोर्ट

आउटरेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउनडेक्टर (Downdector) ने भी सैकड़ों भारतीय रिपोर्टों की जानकारी दी है। जहां भारत में रिपोर्टें सैकड़ों में हैं, वहीं अमेरिका और ब्रिटेन से आउटेज रिपोर्ट हजारों में हैं।

संबंधित खबरें:

Adani Group: कर्ज के जाल में फंसेगा अडानी समूह? निवेश स्ट्रैटजी पर उठे सवाल!

Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टो मार्केट में वापस लौटी तेजी; बिटकॉइन 21 हजार डॉलर के पार, जानें और करेंसी का हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here