साल 2023 में इलेक्ट्रिक SUV लाने को तैयार Maruti Suzuki, फुल चार्ज पर चलेगी 500KM, Tata की बढ़ेगी टेंशन

0
107
Auto Expo 2023
Auto Expo 2023

Auto Expo 2023: इस साल Maruti Suzuki एक नया तोहफा लेकर आई है। आखिरकार सुजुकी भी अब इलेक्ट्रिक (Maruti EV) कार की रेस में शामिल हो रही है। बता दें कि कंपनी जनवरी साल 2023 में अपनी पहला ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने जा रही है। इसका कोड नेम मारुति YY8 है। खास बात यह है कि इस कार का निर्माण गुजरात स्थित प्लांट में किया जाने वाला है। यह भारत के अलावा ग्लोबल मार्केट में पेश होने वाला है। यह Toyota के सहयोग के साथ बनाया जा रहा है। बता दें कि यह कार Tata Nexon EV को टक्कर दे सकती है।

Auto Expo 2023: 500KM तक चलेगी कार

मारुति YY8 इलेक्ट्रिक SUV, 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ मिलने वाला है। यह 48 kWh और 59 kWh के दो बैटरी पैक के साथ मिलेगा। अगर इसे पूरी तरह चार्ज किया जएगा तो यह 400 किमी और 500 किमी की रेंज दे पाएगी। साथ ही यह टू-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन में मिलेगी। इसमें 138 hp से 170 hp तक पावर आउटपुट होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Auto Expo 2023
Auto Expo 2023

कीमत

कार का व्हीलबेस लगभग 2,700 मिमी होगा, जिसके चलते एक बड़ा इंटीरियर और बैटरी पैक को स्टोर करने के लिए अच्छी जगह होगी। यह 4.2 मीटर से अधिक लंबा होगा। तुलना के लिए, क्रेट की लंबाई 4.3 मीटर है। इस कार की कीमत 13 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होने की संभावना जताई जा रही है।

मौजूदा समय में कौन सी इलेक्ट्रिक कार नं. 1

बता दें कि इस समय इलेक्ट्रिक कार कंपनी के तौर पर Tata Motors को नंबर एक पर माना जा रहा है। इसने 4 साल जो की काफी कम समय है उसमें ही 84% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here