App Ban: क्या आपके फोन की बैटरी और डेटा जल्दी खत्म हो जाता है? इसका कारण स्मार्टफोन में मौजूद कुछ ऐप्स हो सकते हैं। Google ने ऐसे 16 ऐप्स को Play Store से हटा दिया है। अगर आपके फोन में ये ऐप्स मौजूद हैं तो आपको उन्हें तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। ये ऐप यूजर्स के फोन ता डेटा चुराकर उन्हें ठगते हैं। गूगल ने Play Store से 16 ऐप्स (Spy एप्स) को हटा दिया है। इन एप्स से बैटरी जल्दी खत्म करने की वजह हटा दिया गया है। जिन यूजर्स के फोन में यह ऐप थी, उनकी बैटरी जल्दी खत्म हो रही थी। ये ना सिर्फ ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं बल्कि ये ऐप्स यूजर के मोबाइल डाटा को भी चोरी-छिपे चुराते हैं। एंटीवायरस कंपनी McAfee ने इन ऐप्स की खोज की।
रिपोर्ट्स की माने तो गूगल ने McAfee की रिपोर्ट के बाद इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। इन ऐप्स को हटाए जाने से पहले पता चला है कि ये यूटिलिटीज कैटेगरी का हिस्सा थे। ये ऐप फ्लैशलाइट, कैमरा, क्यूआर रीडिंग और मापन रूपांतरण जैसी कई सुविधाएं प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं कि गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म से किन ऐप्स को हटाया है।
App Ban: ये ऐप्स McAfee सूची में शामिल हैं
- Joycode
- Currency Converter
- High-Speed Camera
- Smart Task Manager
- Flashlight+
- K-Dictionary
- Quick Note
- EzDica
- Instagram Profile Downloader
- Ez Notes
ऐसे काम करते हैं ये ऐप
यूजर्स की जानकारी के बिना, उनके फोन पर लिंक क्लिक किए जाते हैं और विज्ञापन चलते रहते हैं। इससे यूजर का डाटा और फोन की बैटरी दोनों की खपत होती है। सुरक्षा फर्म के अनुसार, इनमें से कुछ ऐप्स com.liveposting नामक एडवेयर कोड के साथ आते हैं। यह कोड एक एजेंट के रूप में कार्य करता है, जो हिडन एडवेयर सर्विसेज को चलाता है। दूसरी ओर, कुछ ऐप्स में, com.click.cas में एक संस्करण लाइब्रेरी होती है, जो स्वचालित क्लिक फंक्शन पर काम करती है। अगर आपके फोन में दी गई लिस्ट में से कोई ऐप है, तो आपको भी तुरंत इस ऐप को हटा देना चाहिए।
संबंधित खबरें: