5G Deal: 3 इक्विपमेंट पार्टनर फाइल करने में जियो और एयरटेल ने बाजी मार ली है। वहीं Huawei और ZTE जैसी चीनी कंपनियों के हाथ निराशा लगी है। जबकि Nokia,Ericsson और सैमसंग को ज्यादातर कॉन्ट्रैक्ट्स मिले हैं। बता दें कि नोकिया फिनलैंड की कंपनी है,Ericsson स्वीडन और सैमसंग कोरिया की कंपनी है। वोडाफोन, आइडिया 5जी इक्विपमेंट पार्टनरशिप के लिए यूरोपीय वेंडर्स से बातचीत में लगी हुई है।
रिपोर्टस के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने शुरुआत में उन सर्किल के लिए ऑर्डप प्लेस किया है, जहां उसका रेवेन्यू मार्केट शेयर का 15 परसेंट या ज्यादा है। बता दें कि यूरोपीय वेंडर्स पहली बार मोबाइल टेलीफोनी इक्विपमेंट की सप्लाई मुकेश अंबानी की Jio को करेंगे। इससे पहले जियो ने 4G नेटवर्क के लिए सैमसंग के साथ मिलकर काम किया था। वहीं सैमसंग इस बार एयरटेल को मोबाइल नेटवर्क गीयर की सप्लाई करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल के सीनियर एक्जीक्यूटिव ने नोकिया, Ericsson और सैमसंग के साथ हुई डील की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि एयरटेल सभी वेंडर्स को पर्चेज ऑर्डर देगा। रिपोर्ट के माने तो Huawei और ZTE दोनों ही एयरटेल के 4जी नेटवर्क से भी फेज आउट कर दिए जाएंगे। बता दें कि दोनों कंपनियों को तीन नए वेंडर्स रिप्लेस करेंगे।
संबंधित खबरें…
एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है Airtel का सबसे सस्ता प्लान, बार-बार रिचार्ज करने की झंझट खत्म!