APN Podcast सुनो भाई साधो: नोटबंदी के 5 साल, क्या रहा नफा नुकसान

0
318

APN Podcast : प्रधानमंत्री मोदी के इन्हीं शब्दों के साथ देश में आंशिक नोटबंदी यानि डिमॉनेटाइजेशन की शुरुआत हो गई थी। 8 नवंबर 2016 की मध्यरात्रि से देश 500 और 1000 मूल्य के नोटों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था। तब से लेकर आज तक नोटबंदी के फायदे और नुकसान के तमाम पहलुओं पर बहस जारी है। सरकार के इस फैसले के पक्ष में खड़ा एक धड़ा कहता है कि इसका फायदा हुआ है तो विपक्ष में खड़े लोगों की राय है कि देश में काले धन की रोकथाम, और अर्थव्यवस्था में नकली नोटों के प्रवाह को रोकना , विदेशों से ब्लैक मनी को वापस लाना, आतंकवाद पर लगाम, डिजीटल लेन देन को बढ़ावा देने जैसे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लाई गई नोटबंदी इन सबमें फेल रही।

ये भी पढ़ें

Happy Birthday Tejashwi Yadav: 32 साल के हुए लालू के लाल, तेजप्रताप ने दी बधाई

India Covid-19 Update : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,126 नए मामले आए, 332 लोगों ने गंवाई जान