पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नॉर्थ 24 परगना में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) के घर के पास बम विस्फोट (Bomb Explosions) हुआ है। इसमें तीन लोग जख्मी हो गए। बता दें कि बंगाल में चुनावी माहौल के बीच हिंसा की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। नॉर्थ 24 परगना के भाटपारा के जगदल इलाके में हुई इस घटना को लेकर अब भाजपा चुनाव आयोग जाने की तैयारी में है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, “आज सुबह सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बम विस्फोट हुआ है जो कि चिंताजनक है।”
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इस हमले को लेकर भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि करीब 15 स्थानों पर बम फेंके गए और पुलिस की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तीन लोगों और उनके सहयोगियों की ओर से तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके आवास मजदूर भवन के पास दर्जनों बम से हमले किए गए। उन्होंने टीएमसी पर इसका आरोप लगाया है और कहा कि हम इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी से गैंग रेप, टीएमसी पर लगा आरोप, अमित मालवीय ने किया ट्वीट
इलाके में हुई बम फेंकने की घटना पर पुलिस अधिकारी एसीपी चौधरी ने कहा कि सांसद के आवास के पास फेंके गए इस बम हमले में एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इस हमले और भाजपा सासंद के आरोपों की जांच में जुट गई है।
फिरोज कमाल गाजी की कार पर बम से हमला
पिछले महीने ही राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में ही बदमाशों के हमले में भाजपा नेता फिरोज कमाल गाजी उर्फ बाबू मास्टर घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने बसंती राजमार्ग पर गाजी की कार पर देसी बम से हमला किया था। उस समय भाजपा नेता कोलकाता जा रहे थे। इस हमले में गाजी और उनका वाहन चालक घायल हो गया था और उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।