महिला आयोग का UP सरकार को प्रस्ताव: महिलाओं के कपड़े का माप नहीं लेंगे पुरुष टेलर, ना मेल ट्रेनर जिम में दे पाएंगे ट्रेनिंग

0
4
महिलाओं के कपड़े का माप नहीं लेंगे पुरुष टेलर
महिलाओं के कपड़े का माप नहीं लेंगे पुरुष टेलर

उत्तर प्रदेश में अब पुरुष टेलर महिलाओं के कपड़ों का माप नहीं कर सकेंगे। यह प्रस्‍ताव उत्‍तर प्रदेश महिला आयोग की ओर से योगी सरकार को भेजा गया है। योगी सरकार अगर इस प्रस्‍ताव को मंजूरी देती है तो यूपी में पुरुष टेलर द्वारा महिलाओं के कपड़ों के माप लेने पर रोक लग जाएगी। महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्‍ताव सरकार के पास भेजा है।

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रस्‍ताव में जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर की बात कही है।
  • साथ ही सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर लगाने का प्रस्‍ताव है।
  • स्कूल बस में या तो महिला टीचर हो या फिर महिला सुरक्षा कर्मी।
  • महिलाओं के बुटीक में महिला दर्जी के साथ ही सीसीटीवी भी होना चाहिए।
  • कोचिंग सेंटर में भी सीसीटीवी और महिलाओं के लिए शौचालय होना चाहिए।
  • महिलाओं से संबंधित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य।

बता दें, महिला आयोग की ओर से नए प्रस्‍तावों को योगी सरकार के समक्ष भेज दिया गया है। बस अब शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार है। महिला आयोग के इन सुझावों पर 28 अक्टूबर को लखनऊ में एक बैठक भी हुई थी और इसमे महिला आयोग के सदस्यों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा की।