UP News: NH-24 पर दो ट्रकों की जबरदस्‍त भिड़ंत, आग के गोले में तब्‍दील हुए ट्रक

UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर स्थित एनएच-24 पर दो ट्रक अनियंत्रित होकर भिड़ गए

0
369
UP News
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर स्थित एनएच-24 पर दो ट्रक अनियंत्रित होकर भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भिड़ते ही दोनों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों ट्रक आग के गोले में तब्‍दील हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।जैसे ही इसकी सूचना दमकल को पहुंची तो दमकल की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में दोनों ट्रक तब तक राख चुके थे।

damkal

UP News: दमकल ने कई घंटों की मशक्‍कत के बाद पाया आग पर काबू

रामपुर के थाना सिविल लाइंस के अंतर्गत कोसी पुल के निकट नेशनल हाईवे- 24 पर दो ट्रक अनियंत्रित होकर भिड़ गए। आग लगने के बाद उस रूट का ट्रैफिक जाम हो गया और चारों ओर हाहाकार मच गया।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पानी की बौछार की। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे। इस दौरान गनीमत यह रही की दोनों ट्रकों में सवार चालक एवं क्लीनर किसी तरह से बचकर निकलने में कामयाब हो गए।

damkal 2
Fire Brigade

UP New: आग बुझाने के लिए बुलाईं चार गाड़ियां
सीएफओ रामपुर अंकुश मित्तल के मुताबिक करीब डेढ़ घंटे पहले की सूचना मिली थी कि दो ट्रक आमने-सामने भिड़ने से उसमें आग लग गई है। मौके पर जैसे ही गाड़ी को रवाना किया तो पता लगा कि आग काफी भयावह है। ऐसे में चार गाड़ियों को एक साथ बुलाया। दो गाड़ी पुलिस लाइन से और एक गाड़ी बिलासपुर से बुलाई गई।

चारों गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। एक ट्रक में बांस भरा हुआ है जबकि दूसरे ट्रक में टाइल्स वगैरह लदी हैं। आग पूरी तरह से बुझने के बाद तलाश कर पता लगाया जा सकेगा कि उसमें किसी तरह की कोई कैजुअल्टी है या नहीं अभी कहना स्पष्ट नहीं है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here